जानें कैसे सजायें बाल गोपाल को इन बातों का रखे ख्याल


हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्‍हैया लाल की, जी हां, कई दिनों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री कृष्‍ण के भक्‍तों को नाचने-गाने और खुशी मनाने का मौका मिल ही गया। श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी वह हिंदुओं का पर्व है जिस दिन श्री कृष्‍ण यानी कि विष्‍णु जी ने स्‍वयं धरती पर जन्‍म लिया था। आज के दिन लोग अपने घर को साफ-सुथरा कर के भगवान श्रीकृष्‍ण को और उनकी पालकी को सजाते हैं।

घर में पूजा घर को अलग-अलग थीम से सजाया जाता है और अगर भक्‍तों के घर में छोटे बच्‍चे हैं तो, लोग उन्‍हें भी छोटा कृष्‍ण और राधा जी के अवतार में सजाते हैं। यानी कि पूरी मौज-मस्‍ती के साथ जन्‍माष्‍टमी मनाई जाती है। क्‍या आप जानते हैं कि इस बार यह श्री कृष्‍ण का कौन सा जन्‍मदिन है इस बार हम प्रभु कृष्ण का 5 हजार 241वाँ जन्म दिवस मनाएँगे। एक दिन के व्रत रखने के बाद आखिर जन्‍माष्‍टमी का दिन आ ही गया।
जन्‍माष्‍टमी के दिन घर में बहुत स्‍वादिष्‍ट पकवान बनाए जाते हैं और पूजा घर को सजाया जाता है। अगर आपके घर में भी प्‍यारे से श्री कृष्‍ण की मूर्ती या बाल गोपाल स्‍थापित हैं, तो उन्‍हें कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के दिन जरुर सजाइये।

फूलों से सजाएं
ज्‍यादातर लोग भगवान जी की मूर्ती को अगल अलग रंगों के फूलों से सजाते हैं। आप सजावट के लिये गेदें और गुलाब के फूलों का प्रयोग कर सकते हैं।

रंग बिरंगे पर्दे
पीछे की दीवार ढंकने के लिये आप चमकदार और अलग अलग रंगों के पर्दों का प्रयोग करें जैसे, लाल, पीले और नीले रंगों का

खुशबूदार मालाओं का प्रयोग
भगवान को माला न पहनाया जाए, ऐसा तो असंभव है। इसलिये आप उन्‍हें चमेली के फूलों का माला पहनाएं।

कृष्‍णा के खास कपडे़
बाल गोपाल के साइज का कपड़ा खरीदे और उसके साथ गंहने, गले का हार, मुकुट और बांसुरी भी खरीदें।

मोर का पंख जरुरी

सर्दियों वाले कृष्‍ण जी
अगर आप विदेश में रहते हैं और वहां पर सर्दी पड़ रही हो तो, आप कृष्‍ण जी के कपडे़ को सर्दियों के हिसाब से खरीद सकते हैं।

झूला
आप कृष्‍ण जी को उनके झूले पर बिठा कर उन्‍हें फूलों से सजा सकती हैं।

गाय
कृष्‍ण जी की मूर्तियों के साथ मिट्टी से बनी गाय या फिर चांदी कि बनी गाय सजाइये।

लाल और पीले का मेल
हिंदु धर्म में पीले और लाल रंग को बहुत शुभ माना जाता है। तो ऐसे में आपभी भगवान को इसी रंग से सजाइये।

कृष्‍णा और यशोदा
श्री कृष्‍ण को यशोदा जी के साथ रखने का आइडिया सबसे अच्‍छा है
E&E News Purnima

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment