विरुष्का पहुँच डेट पर तस्वीरें हुईं वायरल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने 'नुएवा' रेस्टोरेंट में पहुंचे. इस दौरान विराट कोहली के फैमिली मेंबर्स भी साथ में मौजूद थे. यहां डिनर करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए और फूड की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहे.





विराट कोहली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'नुएवा वर्ल्ड में रेस्टोरेंट में बहुत ही बढ़िया लंच बनाया. इससे बेहतर कहीं नहीं. यह खान-पान प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगह है. कृपया इस रेस्टोरेंट की 'चिमिचुरी मशरूम्स' को खाना न भूलें.'
क्रिकेटर विराट कोहली के ट्विटर हैंडल से शेयर की तस्वीरों में पत्नी  स्माइल करते दिख रही हैं. वहीं, एक और फोटो में विराट के भाई विकास कोहली और भाभी चेतना भी साथ थे. वहीं, एक और कपल उनके साथ लंच पर दिखा.



इंग्लैंड से टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे विराट कोहली इन दिनों पत्नी अनुष्का और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उन्हें दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2018 से आराम दिया गया है. वहां रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया टीम मैच खेल रही है.
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन मेल रोल प्ले कर रहे हैं.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment