कई बार महिला को उसके गर्भवती होने के बारे में नहीं पता चलता जिस कारण वे नॉर्मल तरीके से ही अपनी दिनचर्या का पालन करती रहती है, पर pregnant women को पहले महीने में काफ़ी चीजों का ख्याल रखना होता है और ऐसी स्थिति में प्रेगनेंसी का पता न होने से गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है।
टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट इन हिंदी
टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी चेक करने का तरीका काफ़ी आसान है। एक डिस्पोजल गिलास में toothpaste और थोड़ा यूरिन डाले फिर दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दे।
अगर टूथपेस्ट का रंग हल्का नीला हो जाए या टूथपेस्ट झागदार दिखे तो इसका मतलब ये है की टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव है जो की प्रेगनेंसी के संकेत है।
शुगर से प्रेगनेंसी कैसे टेस्ट करे
शुगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए डिस्पोजल में शुगर और यूरिन डाले। अब अगर sugar घुलने की बजाय इसके गुच्छे बन जाए तो रिजल्ट पॉजिटिव है और अगर चीनी पेशाब में घुल जाए तो नेगेटिव है
प्रेगनेंसी चेक करने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी
घर पर प्रयोग होने वाले साबुन से भी प्रेगनेंसी का टेस्ट कर सकते है। इस gharelu nuskhe को करने के लिए साबुन और यूरिन डिस्पोजल गिलास में डाल कर कुछ देर इंतेजार करे। कुछ देर बाद डिस्पोजल में अगर बुलबुले बन रहे है तो ये गर्भवती होने के संकेत है।
प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे इन हिंदी, एक कांच के गिलास में यूरिन डाल कर तीन घंटे के लिए छोड़ दे। तीन घंटे अगर आप को पेशाब में सफेद रंग की कोई परत दिखे तो टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव है।
एक कप में थोड़ा सा यूरिन और एक चम्मच सिरका डाले। कुछ देर में पेशाब का रंग अगर बदलने लगे तो ये प्रेगनेंसी का टेस्ट result positive है।
Pregnancy check करने के लिए आप कोई भी तरीका करे चाहे कीट से टेस्ट किया हो या फिर देसी नुस्खे से प्रेगनेंसी टेस्ट की हो। ये सिर्फ घर पर की जाने वाली प्राथमिक जांच है। किसी भी तरीके की मन में कोई भी शंका होने तो डॉक्टर के पास जाये और टेस्ट करवाए।
0 comments:
Post a Comment