बिग बॅास की इस स्टार ने इन दिनों अपनी तस्वीरों से पूरी तरह से हलचल मचा रखी है। आए दिन बिग बॅास की ये एक्स कंटेस्टेंट अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं।
इस बार एक बार फिर से उनकी ग्लैमरस तस्वीरें आपके दिल पर छा जायेंगी।हम बात कर रहे हैं गिजेल ठकराल की। जिनकी एक बार फिर से ये बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
गिजेल पूरी तरह से फिल्म ,टीवी औरर वेबसीरीज से गायब हैं। लेकिन अपनी हॅाट तस्वीरों से उन्हें खबरों का हिस्सा बनना बड़े ही अच्छे तरीके से आता है। तभी तो उनकी इस तस्वीर को भी तेजी से देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि बिग बॅास के दौरान गिजेल केवल अपने ग्लैमरस के लिए चर्चा में रहीं।बिग बॅास के बाद वह क्या कूल हैं हम 3 और मस्तीजादे में नजर आयी थी।
उन्हें फेम 2011 में किंगफिशर कैलेंडर में बतौर मॉडल मिला था।साथ ही गिजेल ने तुर्की में आयोजित फोर्ड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था
0 comments:
Post a Comment