खबर टीवी से
कौन बनेगा करोड़पति 10 को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। चैनल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की है। सीजन की पहली करोड़पति का नाम बिनीता जैन है जो कि गुवाहाटी, असम से हैं। इस वीडियो में बिनीता को एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देते हुए दिखाया गया है हालांकि वह 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाई हैं या नहीं, इसका सस्पेंस अभी बरकरार है।
2 अक्टूबर को आएगा एपिसोड: चैनल ने वीडियो जारी करते हुए लिखा-ज्ञान के इस दसवें अध्याय में मिल गई हैं हमें पहली करोड़पति, पर क्या उससे भी आगे जीत पाएंगी बिनीता जी? देखिए केबीसी का सप्तकोटि एपिसोड, 2 अक्टूबर को रात 9 बजे, अमिताभ बच्चन के साथ।
BINITA JAIN |
0 comments:
Post a Comment