राखियों से सजे बाज़ार


Image result for rakhi ke bazaar




रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में तरह-तरह की लुभावनी राखियों की धूम है। हर साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन राखी बाजार भी डिजायनर राखी लाने में पीछे नहीं है। कई ऑलाइल वेबवाइट सिर्फ राखी बुकिंग, ऑर्डर और राखी डिजायन के लिए समर्पित हैं। तो आए जानते हैं हैं इन राखियों के दाम और खासियत के बारे में-
राखी की ऑनलाइल कीमत-
राखी बेच रहीं कुछ वेबसाइटों को देखने के बाद पता चलता है कि यहां 150 रुपए से 1000 रुपए तक में राखी उपलब्ध हैं। अगर आप यह राखी मेटल यानी चांदी आदि की ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको उस हिसाब से रेट भी ज्यादा मिलेंगे।
ऑनलाइन राखियों की खासियत-
यहां राखियों के कई आकर्षक डिजाइन उपलब्ध हैं जिन्हें आसानी से जूम इन करके पसंद किया जा सकता है। ऑफ लाइन मार्केट के मुकाबले ऑनलाइन साइट्स पर राखियों की वेराइटी ज्यादा हैं। यहां तसल्ली से आप कई डिजाइन और कीमत अपने अनुसार देख सकते हैं। यहां आपको नई डिजाइन की भी तमाम राखियां मिलेंगी जो शायद आप कहीं और न देख पांए। 
भाई-बहनों के अटूट प्यार का त्योहार रक्षा बंधन 26 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। ऐसे में बाजार में कई डिजाइनर राखियां भी मिल रही हैं। मार्केट में चांदी की राखियां महिलाओं को बहुत ही भा रही हैं। वहीं इस साल डिजिटल इंडिया का असर राखियों में भी दिख रहा है।

Image result for rakhi ke bazaar


चांदी की राखियां महिलाओं को आ रही हैं पसंद-
घंटाघर के आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि इस बार बाजारों में सामान्य राखी के अलावा चांदी से बनी राखियों की भी मांग की जा रही है। बाजारों में चांदी की राखियां तीन सौ से दो हजार में मिल रही है, जिसकी वजह से बाजारों में इस बार चांदी की राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। महिलाएं ऑर्डर पर भी राखियां तैयार करा रही हैं।
डिजिटल राखी भी हैं बाजार में-
राखी बाजार पर डिजिटल इंडिया का असर दिख रहा है। इन डिजिटल राखियों की कीमत 100 रुपए से 250 रुपए तक है। राखी के कार्ड भी बाजारों में उपलब्ध है। संदेश लिखे यह कार्ड बहनों का खासे पंसद आ रहे हैं। इनकी कीमत 50 से 300 रुपए तक है।
तीन गुना हुई राखी के लिए वॉटर प्रूफ लिफाफे की बिक्री-
नवयुग मार्केट डाक घर के वरिष्ठ पोस्ट मास्टर जेएस विष्ट ने बताया कि राखी के लिए स्पेशल लिफाफों की बिक्री पिछले साल से इस साल तीन गुना हुई है। पिछले साल लिफाफे की बिक्रि 25000 थी, लेकिन इस साल बहनों को अपने भाई के लिए यह लिफाफे इतने पसंद आए कि अभी तक लिफाफे 76 हजार बिक गए हैं। दस रुपए का यह लिफाफा वाटर प्रूफ है। पानी इस लिफाफे को गला नहीं सकता है।


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment