
पिछले कई सालों से शाहरुख बेंगलुरु से बकरे मंगा रहे हैं । मोहम्मद इब्राहिम नाम के एक डीलर ने डीएनए से बात करते हुए कहा था कि वो शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं और हर साल उन्हें कुर्बानी के लिए बकरे भेजते हैं । शाहरुख जो बकरा चाहते थे उसकी कीमत 5 लाख रुपए थी ।इब्राहिम का कहना था कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि बॉलीवुड का इतना बड़ा स्टार उनके पास से बकरे खरीदता है । कुछ साल पहले भी इब्राहिम ने शाहरुख खान को 12 लाख रुपए के बकरे भेजे थे । शाहरुख के लिए ये बकरे फ्लाइट से मुंबई तक लाए जाते हैं ।रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 साल पहले भी शाहरुख ने कर्नाटक से दो बकरे खरीदे थे । ये बकरे दक्कनी नस्ल के थे । इन बकरों को प्लेन के जरिए मुंबई लाया गया था । शाहरुख ने इन बकरों के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए दिए थे । इन बकरों का वजन 250 किलो था
E&E न्यूज़
रिपोर्ट
–शिखा वर्मा
0 comments:
Post a Comment