E&E NEWS-SHIKHA VERMA 13/08/2018
उमर खालिद अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे, इसी दौरान उनके पास दो लोग पहुंचे. आरोप है कि इन दो लोगों में एक के पास पिस्तौल थी, लेकिन जब वहां बैठे लोगों को शक हुआ तो वे फरार हो गए.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की कोशिश की गई है. उमर खालिद पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास इस अटैक की कोशिश हुई है. हालांकि, किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
यह घटना दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद अपने साथियों के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान दो लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उमर की तरफ आने की कोशिश की. आरोप है कि इन दो में से एक शख्स के पास पिस्तौल थी. इस दौरान वहां बैठे लोगों को जब शक हुआ तो वे रुक गए और वहां से फरार हो गए.
0 comments:
Post a Comment