देखें अटल जी की अंतिम यात्रा की तस्वीरें आँखों में आजायेगा पानी ........................

E&E News-


शिखा वर्मा (१७ /०८/२०१८ )


अंदर देखें .....................


Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा   Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा

Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा
देश ने तीन बार प्रधानमंत्री रहे और भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी को खो दिया. गुरूवार को दिल्ली के एम्स में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले 11 जून से अस्पताल में भर्ती थे और कल  रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. उनके निधन के बाद रात 8 बजे के करीब उनकी पार्थिव देह को उनके निवास ले जाया गया और आज  शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा


Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा
आखिरी दर्शन करते प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 





Image result for death body atal bihari vajpayee
सुषमा स्वराज अंतिम विदाई देतें हुए  साथ में पूर्व राष्ट्रपति  प्रणब  मुख़र्जी 
93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को शाम में 5.05 बजे निधन ( Death/ निधन) हो गया. उनकी मौत की सूचना शाम में एम्स प्रशासन ने दी. पूर्व पीएम  (Atal Bihari Vajpayee's funeral cremation) बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे. मगर बुधवार को उनकी हालत और भी गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. 

Image result for death body atal bihari vajpayee
आखिरी दर्शन करते हुए लाल कृष्णा आडवाणी 

इसी ट्रक में रखा जाएगा वाजपेयी का पार्थिव शरीर         Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा


Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा    Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा






मधुमेह पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था. अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे. उनकी मौत के बाद सात दिनों तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं, उनके सम्मान में सात दिनों तक तिरंगा आधा झुका रहेगा. अटल जी का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अटल जी की मौत के बाद पीएम मोदी ने एक वीडियो जारी कर उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है और कहा कि अटल जी के जाने का मतलब है जैसे उनके माथे से पिता तुल्य का साया खत्म हो जाना.
Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा     Image result for अटल बिहारी की अंतिम यात्रा









CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment