रक्षाबंधन पर सूरत में बिक रही है 9000 रुपए किलो मिठाई, जानिए क्या है इसकी खासियत?

सूरत 

Image result for सूरत की गोल्ड मिठाई



रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। रंग-बिरंगी राखी दुकानों पर दिखाई दे रही है। कपड़ों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई दे रही है तो मिठाई की दुकानें भी खास तैयारियों में जुटी हैं। इसी का नमूना गुजरात के सूरत जिले में देखने को मिला है। सूरत की इस दुकान पर एक खास प्रकार की मिठाई सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
Image result for सूरत की गोल्ड मिठाई



9000 रु किलो बिक रही है मिठाई

सूरत में एक मिठाई की दुकान पर 9000 रु किलो मिठाई बिक रही है। इसके बारे में एक ग्राहक ने हैरानी जताते हुए कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा है। दुकान पर लोगों ने बताया कि ये मिठाई सेहत के लिए अच्छी है। ग्राहक ने उम्मीद जताई कि इस मिठाई से लोगों को फायदा मिलेगा।

'24 कैरेट मिठाई मैजिक' है दुकान का काम

वैसे, इस मिठाई की खासियत के बारें में बात करें तो इस पर सोने की परत चढ़ी हुई है। सूरत की इस दुकान का नाम है 24 कैरेट मिठाई मैजिक। दुकान के मालिक ने बताया कि लोगों द्वारा इस मिठाई को बहुत पसंद किया जा रहा है। गोल्ड स्वीट्स के नाम से मशहूर यह मिठाई दुकान में आने वाले हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
E&E न्यूज़
रिपोर्ट –शिखा वर्मा 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment