एकाग्रता के साथ आने वाले अवसर को पहचान कर उसका सही उपयोग करें-पुष्पेन्द्र

*मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता-अनिल*

कोंच(जालौन) अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच की चल रही 17वीं ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में इप्टा सरंक्षक अनिल वैद ने कहा कि सफलता हासिल करने का पहला मंत्र है कड़ी मेहनत। मेहनत का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता। यदि अपने पाठ्यक्रम की आवश्यकता के अनुसार कड़ी मेहनत करते हैं तो उसका फायदा मिलता ही है।
इप्टा के प्रांतीय सचिव/इकाई सरंक्षक डॉ0 मु0 नईम बॉबी ने रंगमंच की विधा पर गहराई से प्रकाश डाला।
इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि हमेशा जीवन में बड़े सपने देखें और लागं टर्म गोल बनाएं। जब भी ऐसा लगे कि आप हार रहे हैं तो अपने सपनों को याद करें। खुद को यह अहसास दिलाएं कि सफने इतने ‍कीमती हैं कि ऐसा संघर्ष उन सपनों के सामने कुछ भी नहीं है।
मेहँदी प्रशिक्षिका ऋचा गर्ग और नाट्य प्रशिक्षिका संस्कृति गिरवासिया ने सफलता के मूलमंत्र पर फोकस करते हुये कहा कि संसार की सबसे मूल्यवान चीज है-समय । इस संसार में सभी के पास 24 घंटे होते हैं। जो इस समय का सही उपयोग कर लेता है, वह सफल व्यक्ति  है और जो इसका सही उपयोग नहीं कर पाता, वह असफल व्यक्ति  है। अतः समय का सही उपयोग करना सीखें।
झाँसी से आये शायर/एक्टर/लेखक पुष्पेन्द्र सिंह प्रिंस ने रंगकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि जीवन में जब भी कोई अच्छा अवसर आये तो उसे तुरंत पहचान लीजिये और उसका उपयोग कर लीजिये। सभी के जीवन में अवसर आते हैं। सफल वही होता है जो इन्हें पहचान कर सफलता की दिशा में बढ़ जाता है। अतः एकाग्रता  के साथ आने वाले अवसर को पहचान कर उसका सही उपयोग कर लीजिये।
संचालन इप्टा सचिव पारसमणि अग्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर महासचिव राशिद अली,कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता, सत्यपाल सिंह,नीरज सेन,ट्रिंकल राठौर,अंकुर राठौर, अमन सोनी, कन्हैया लक्ष्कार, राज शर्मा, मानसी अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, मिर्जा शफ़क़त बेग, समीक्षा झा, वंशिका झा, कोमल,आदर्श, रानी कुशवाहा,इकरा, साइना आदि उपस्थित रही।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment