आयोजित सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन का पांचवां पड़ाव

शशि श्रीवास्तव

अयोध्या! देश भर की सोशल मीडिया से जुडी प्रतिभाओं को मंच और आभाषी दुनिया के लोगों को एक दूसरे से रूबरू कराने के उद्देश्य से आयोजित सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन का पांचवां पड़ाव धर्म नगरी अयोध्या मे जाकर खत्म हुआ। दिनांक 15-16 अप्रैल,2017 को दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन देश के कोने कोने और विदेशों से पहुँचे सौ के करीब सोशल मीडिया की मित्र प्रतिभाओं ने एकत्र होकर एक स्वर में मैत्री-भाईचारे के नारे को बुलन्द किया।
हम सब साथ साथ (दिल्ली) एवं नव प्रभात जनसेवा संस्थान (फैजाबाद) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांचवें सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन के पहले दिन अयोध्या शोध संस्थान (तुलसी स्मारक भवन) सभागार में प्रतिभागियों के परिचय के साथ ही मैत्री भाईचारे के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर अनेक प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के अपने खट्टे मीठे अनुभव भी शेयर किये ।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं कला प्रदर्शनी के उदघाटन के साथ हुयी। प्रदर्शनी में सर्वश्री खलीक अहमद खां की पेंटिंग, डॉ अमित सक्सेना का माचिस संकलन, मुकेश प्रजापति की चित्रकारी, सृष्टि सिन्हा के कार्टून, निशि सिंह व संगीता राज की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान इंजीनियर आशा शर्मा की महिला विमर्श पर आधारित विभिन्न मुद्दों पर लिखी लघु कथा संग्रह ‘उजले दिन, मटमैली शामें’ एवं ‘हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान’ के संस्थापक स्व. डॉ. शिवबरन मोर्य द्वारा रचित रसिक दोहावली व ‘मधुर दाम्पत्य जीवन’ का लोकार्पण भी संपन्न ।
उदघाटन सत्र में सर्वश्री श्री श्री 1008 जगत गुरु अनंताचार्य जी महाराज और सुल्तानपुर के विधायक श्री सूर्यभान सिंह सहित मजिस्ट्रेट अनुराग वैश्य, संपादक बिपिन गुप्ता, प्रसिद्ध कवि सागर त्रिपाठी आदि अतिथिगण उपस्थित थे ।

प्रथम सत्र की शुरुआत में दिल्ली से पधारी प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल एंकर कु. विपनेश माथुर ने हम सब साथ साथ द्वारा आयोजित सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन की क्रमिक यात्रा और इसके पावन उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोर श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों का परिचय कराया।
परिचर्चा और सामाजिक विषयों पर चर्चा के विभिन्न सत्रों का संचालन सर्वश्री अनिल मीत, आशा शर्मा, शशि श्रीवास्तव, सुमन द्विवेदी और प्रीति सुराना ने किया। इन सत्रों में अतिथि के रूप में सर्वश्री डॉ. रघुनाथ मिश्र, गोवर्धन चौमाल, सरिता श्रेष्ठ, सुभाष चंदर, मनाज गर्ग, श्याम स्नेही, आर. बी. यादव एवं डा. आनन्द आदि उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के सत्र में देश विदेश से पधारी बाल, युवा और वरिष्ठ प्रतिभाओं ने गीत, संगीत और नृत्य कला के बेहतरीन जौहर दिखलाए। इस सत्र में नेपाल की बाल नृत्यांगना कु. कृषा श्रेष्ठ और असम की पूजा सुनुवार सहित अल्मोड़ा की डा. दीपा जोशी और लखनऊ के बाल कलाकारां सर्वश्री रूबल जैन, अदिति जैसवाल, गिन्नी सहगल एवं स्वर्णा त्रिपाठी और वान्या सिंह (दिल्ली) का नृत्य बेहद प्रभावशाली रहा। सांस्कृतिक सत्र में ही टीकमगढ़ से पधारी कलाकार गीतिका वेदिका और मुंबई के उभरते फिल्म कलाकार श्री रफी खान के अभिनय ने भी आयोजन को विशेष गरिमा दी।

सांस्कृतिक सत्र का कुशल सञ्चालन कु. विप्नेश माथुर और श्री किशोर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
इसके पश्चात रात्रि में देर तक चले कवि सम्मेलन का बेहद कुशल सञ्चालन मुम्बई से पधारे प्रसिद्ध कवि श्री सागर त्रिपाठी ने किया एवं अध्यक्षता की कोटा से पधारे श्री रघुनाथ मिश्र ने।
समारोह के अगले दिन बहुभाषी कवि सम्मलेन का आयोजन श्रीमती अनीता पांडा एवं श्री उमाशंकर मिश्र के कुशल सञ्चालन और श्रीमती ललिता बी. जोगड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें असम की रीता सिंह, मेघालय की सुस्मिता दास सहित दो दर्जन से भी अधिक कवि, कवयित्रियों ने विभिन्न भाषाओं में कविता पाठ किया । 

सम्मेलन में दूर-दूर से पधारी अन्य प्रतिभाओं में सर्वश्री अभिषेक शर्मा वाराणसी, अरुण नागर, उरई,      डॉ. अमित सक्सेना लखनऊ, अनिल अयान श्रीवास्तव सतन, अन्नपूर्णा बाजपेयी कानपुर, अचला मनोचा, दिल्ली, अनुराग मिश्र गैर लखनऊ,, बिंदु विजेता पांडे अयोध्या, गुलज़ार काज़मी हापुड़, कैलाश चन्द्र जोशी दिबियापुर, कबीर आजमगढ़. कृष्ण कुमार सैनी “राज” दौसा, कपिल खंडेलवाल कोटा, मीना पाण्डे गाज़ियाबाद, मुकेश प्रजापति “मधुर’, अम्बेडकर नगर, निशि सिंह दिल्ली, प्रभा सिंह, नेपाल, प्रवीण श्रीवास्तव “प्रसून” फतेहपुर, कासिम बीकानेरी बीकानेर, राहुल वर्मा “अश्क” फरीदाबाद, डॉ.रमेश कटारिया “पारस” ग्वालियर, रवि गुलशन बहराइच, रेनू राय दिल्ली, रामानंद सागर फैजाबाद, सत्या सिंह लखनऊ, कु. स्मृति पटना, बिहार, सुदामा सिंह फैजाबाद, सविता चड्ढा दिल्ली, सरिता भाटिया, दिल्ली, सुहानी यादव कानपुर, शशांक मिश्र भारती शाहजहाँ पुर, शाह आलम खान अयोध्या, सीमा सक्सेना बरेली, शिव बक्श “सागर” अयोध्या, संगीता आहूजा फैजाबाद, संयुक्ता सिंह तेजपुर, सुधीर सिंह सुधाकर दिल्ली, शिखा गर्ग उरई, डॉ. सुरेन्द्र आर्य रोहतक, सीमा देवी जालौन, तेजेंद्र सिंह सोढ़ी दिल्ली, डॉ. उर्मिला साव कामना कोलकोता, विदुषी शर्मा दिल्ली एवं डॉ. यास्मीन खान मेरठ आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय है।

समारोह के अंतिम सत्र में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अति वरिष्ठ और उत्कृष्ट प्रतिभाओं को लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड से भी नवाजा गया। अंत में सम्मेलन के स्थानीय प्रभारी और नव प्रभात जन सेवा संस्थान के सचिव श्री राजकुमार दुबे ने दूर-दूर से पधारे सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय संयोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व में यह पहला प्रयास है जो सोशल मीडिया की हस्तियों को एक मंच पर इकठ्ठा करते हुए उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुरूप उचित मान देता है । और हम सब साथ साथ के द्वारा अब से पांच वष पूर्व शुरू किये गये इस अभियान से निरन्तर दूर दराज की संस्थायें और सोशल मीडिया की प्रतिभायें जुड़ती जा रही हैं।

और फिर छठवें सम्मेलन में पुनः मिलने के आवाहन के साथ ही समारोह में पधारी सोशल मीडिया की सभी सम्मानित हस्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपर्युक्त आयोजन का समापन संपन्न हुआ ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment