बुंदेलखंड में राहत पैकेटों के अंदर निकल रहा सड़ा आलू : सुरेश

लखनऊ (एसएनबी)। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी ने बुन्देलखण्ड में प्रदेश सरकार द्वारा वितरित की जा रही राहत सामग्री में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री पैकेट में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता निम्न स्तर की है क्योंकि पैकेटों पर ब्रांडेड कम्पनी का नाम न होना ही अपने आप में संदेह पैदा कर रहा है।इससे भारी घपला होने की आशंका प्रबल हो गयी है। पैकेट में रखा आलू सड़ा हुआ निकल रहा है। खाने-पीने का सामान भी एक महीने के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में वर्षो से सूखे की मार से त्रस्त बुन्देलखण्ड की जनता वर्ष के बाकी बचे महीनों में क्या खाकर गुजारा करेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार की लैपटॉप योजना की तरह कहीं यह भी बंद न हो जाए। इनके शिगूफों से लगता है कि सरकार ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बुन्देलखण्ड में सभी जगह किसानों को सूखा राहत, ओलावृष्टि का पैसा अभी तक नहीं मिला। ऐसे में भोजन सामग्री का बांटना जरूरतमंदों की मदद से ज्यादा समाजवादी पार्टी का प्रचार-प्रसार करना अधिक लगता है क्योंकि राहत सामग्री के पैकेटों पर पार्टी के रंगों का ज्यादा बोलबाला है। सुरेश ने बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि यदि गरीबों की चिंता हो, तो यूपी सरकार भी ऐसा कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले पर अखिलेश सरकार ने अंकुश न लगाया, तो धरना- प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment