दबंगों ने ग्राम प्रधान व परिजनों को किया बेइज्जत

माधौगढ/उरई○ प्रधानी की बुराई के चलते दबंगों ने होली के रंगों में भंग किया, माधौगढ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान कुरौती को दबंग शरारती किस्म के लोग प्रताडित करने में लगे हैं ग्राम प्रधान विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है कमी है तो दबंगों की रंगदारी न देने की इसी बात के चलते प्रधान के घर होली के रंग बेरंग करने पहुंचे गांव के लगभग पांच लोगों ने जमकर हंगामा किया माता-पिता समेत जाति सूचक शब्दों से बेइज्जत किया।
चलते-चलते परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दे डाली। हरीश कुमार पुत्र मोहन लाल ग्राम प्रधान कुरौती ने माधौगढ कोतवाली पुलिस को पांच लोगों के खिलाफ तहरीर सौप न्याय की गुहार लगाई घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हत्थे एक भी अपराधी न लगा या तो ये कहे कि पुलिस भी उन पर हाथ डालने से बच रही है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment