एक नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर, 05 जनवरी। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो परिया डीकेएमएस का उपाध्यक्ष है।

सुकमा एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि केरलापाल कैम्प से पुलिस की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुयी थी। इसी दौरान बाजार चौक में पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे पदाम हिड़मा उम्र 30 साल निवासी परिया, डीकेएमएस उपाध्यक्ष को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। हिड़मा थाना गादीरास ग्राम कोडरे में पीडिय़ामी मासा की हत्या में शामिल था। हिड़मा ग्राम हिड़मापाल, फूलबगड़ी, गादीरास क्षेत्र में सक्रिय रूप से माओवादी संगठन के लिए कार्य करता था तथा केरलापाल फुलबगड़ी के मार्ग को काटकर अवरूद्ध करने की घटना में भी शामिल था। हिड़मा ग्रामीणों को डरा धमका कर नक्सली मीटिंग ले जाता तथा नक्सलियों के लिए राशन की भी व्यवस्था करवाता था।

रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment