🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫🔫
●●●●●●●●●●●●●●●●●
* इनमें दो लुटेरे कैलिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में हैं शामिल
* नदीगांव के एक सोनी की मार्फत कोंच में गलाया गया लूट का माल
●●●●●●●●●●●●●●●●●
कोंच। पिछले दिनों नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकनीबा के पास हुई लूट की एक वारदात में शामिल तीन लुटेरों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर ली है। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग में काम करने बाली दो एएनएम के साथ लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। भुक्तभोगी एएनएम ने इन लुटेरों की पहचान कर ली है। पकड़े गये लुटेरे काफी शातिर किस्म के बताये गये हैं, इनमें से दो लुटेरों ने कैलिया थाना क्षेत्र में भी एक लूट की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरी 18 दिसंबर को शाम के वक्त स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दो एएनएम रेश्मा परवीन जो देवगांव में पदस्थ है तथा चंद्रकुमारी नदीगांव सीएचसी में एक मीटिंग में शामिल होकर बाईक से लौट रहीं थीं, बाईक रेश्मा का भाई इमरान चला रहा था तभी नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकनीबा के पास तीन लुटेरों ने मिर्च पाउडर इमरान की आंखों में झोंक दी जिसके कारण इमरान को बाईक रोकनी पड़ी और इन बदमाशों ने तमंचों की नोंक पर उक्त स्वास्थ्य कर्मियों को लूट लिया। लुटेरे तमाम जेबर व नकदी व महिला का पर्स लूट कर भाग निकले थे। रेश्मा ने मामले की तहरीर उसी दिन नदीगांव थाने में दे दी थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर तत्काल दर्ज करे के बजाये बदमाशों की सुरागरशी में लग गई। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थीं तभी उसे मुखबिर से कुछ अहम् जानकारियां मिली जिनके आधार पर एसओ मिथलेशसिंह, एसआई अरविंदकुमार द्विवेदी, सिपाही शिवशरण, सुनीलकुमार व संघप्रिय ने दबिश देकर तीन बदमाशों को कन्हरी नहर पुल के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजकुमार पुत्र कृपाराम, मानवेन्द्र पुत्र राजेश व सचिन पुत्र महिपाल निवासीगण ग्राम घिलौर थाना नदीगांव बताये गये हैं। अभियुक्तों के पास से लेडीज हैंडपर्स, एटीएम कार्ड, पिन कार्ड, डीएल व आधा दर्जन मतदाता पहचान पत्र बरामद हुये हैं। लूटे गये जेबर फिलहाल बरामद नहीं हो सके हैं और पुलिस उन्हें बरामद करने की कोशिश में जुटी है। बताया गया है कि लूटे गये जेबरों को इन बदमाशों ने नदीगांव के ऐ सोनी की मार्फत कोंच में किसी सुनार को बेचा है।
इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी ने सर्किल के कैलिया थाना क्षेत्र में विगत 2 दिसंबर को हुई एक और लूट का खुलासा किया है। उस दिन अजितकुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम कुसमरा थाना रेंढर अपनी पत्नी पिंकी के साथ ससुराल ग्राम धौरपुर जा रहा था तभी तीन बदमाशों ने सलैया व जगनपुरा के बीच बंबा के पास इन्हें लूट लिया। लुटेरे मंगलसूत्र, हाफ पेटी, झुमकी के अलावा नकद चार हजार सात सौ रूपये लूट ले गये थे। महिला पिंकी ने आज इन लुटेरों की पहचान कर ली है लेकिन इनमें से केवल दो ही बदमाश राजकुमार व मानवेन्द्र उक्त घटना में शामिल थे, तीसरा अभियुक्त फिलहाल फरार बताया गया है।
0 comments:
Post a Comment