नाबालिग की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार दिल्ली-


गोविंदपुरी थाना पुलिस ने 16 नवंबर को चाकुओं से गोदकर नाबालिग की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी शाहरुख (20) के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार किया था। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। हत्या में शामिल उसके दो साथियों डीडीए फ्लैट कालकाजी निवासी भूपेंदर उर्फ कालू (22) और लखन अरोड़ा उर्फ पिल्लू (23) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, 17 नवंबर तड़के तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर पांच में गोविंदपुरी निवासी राहुल उर्फ नेवला (17) का खून से लथपथ शव मिला था। जांच में पता चला कि राहुल पर दुष्कर्म, मारपीट, चोरी-झपटमारी के मामले दर्ज थे। वह हत्यारोपियों के साथ मिलकर कई वारदात कर चुका था। शाहरुख के गिरोह से उसका झगड़ा भी हो गया था।
घटना वाली रात राहुल अपने साथियों के साथ तुगलकाबाद एक्सटेंशन में पराठा खाने गया था। लौटते समय गली नंबर पांच के पास शाहरुख व उसके साथियों ने राहुल और उसके साथियों पर हमला किया। राहुल के साथियों के भागने पर शाहरुख ने उसकी हत्या कर दी।
गोविंदपुरी थाने के इंस्पेक्टर रमण कुमार व एसआइ किशोर को पता चला कि शाहरुख सैदुल्लाजाब में छिपा है, शनिवार शाम वह तुगलकाबाद मंकी पार्क आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। पहले तो उसने अपने को नाबालिग साबित करने का प्रयास किया, लेकिन जांच में उसकी उम्र 20 साल निकली।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment