जिला पंचयात अध्यक्ष चुनाव के लिये सपा ने कसी कमर


उरई। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के
लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक गरौठा के विधायक दीप नारायण यादव आज पूरे तामझाम के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव भी शामिल रहे। दीप नारायण यादव ने पत्रकार वार्ता में दम भरा कि अधिकृत प्रत्याशी के साथ पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य जुड़े हैं भले ही चुनाव के दौरान उनमें मतभेद रहे हों। हालांकि उनके दावे के इतर अभी तक अपनी पत्नियों की प्रत्याशिता के लिए जोर लगा रहे पार्टी के कददावर नेता विष्णुपाल सिंह नन्नू राजा और सुदामा दीक्षित इस अवसर पर नदारत थे। गरौठा के विधायक दीप नारायण यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए जालौन जिले में पार्टी हाईकमान की ओर से पर्यवेक्षक बनाये जाना पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की एक और सफलता माना जा रहा है। वे आज पूरे लाव-लश्कर के साथ बाजार का भ्रमण करते हुए पार्टी के इकलासपुरा स्थित जिला कार्यालय में पहुंचे। जिससे समाजवादी पार्टी की चुनावी धाक का असर प्रतिद्वंदी पार्टियों के साथ-साथ संभावित भितरघातियों पर भी दिखाया जा सके। पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दीप नारायण यादव ने यह भी घोषणा की कि फरहा नाज की उम्मीदवारी का पार्टी का फैसला अंतिम है। जिसमें किसी तरह से बदलाव की गुंजाइश नही है। हालांकि उन्होंने इस फैसले से असंतुष्टों के प्रति नरमी दिखाने के लिए यह भी कहा कि पार्टी के नेताओं में चुनाव के दौरान आपस में चाहे जितनी उठापटक होती रही हो लेकिन अतंतोगत्वा पार्टी के सभी ग्यारह सदस्य हाईकमान के निर्णय का सम्मान करके अधिकृत प्रत्याशी को मत और समर्थन देंगे। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव ने जोड़ा कि फरहा नाज के साथ 16 सदस्य जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कामयाब होंगे। पत्रकार वार्ता में सदर विधायक दयाशंकर वर्मा व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीराम पाल भी उपस्थित रहे। साथ ही दीप नारायण गुर्जर और महंत कृष्णपाल सिंह गुर्जर की भी इस अवसर पर उपस्थिति फरहा नाज के लिए काफी आश्वस्ति कारक मानी गई।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment