समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न जालौन ।।


रामपुरा ब्लाक के पार्टी कार्यकर्ता के बीच रविवार को सरस्वती ज्ञान मंदिर रामपुरा में बैठक की गई जिसमें मुलायम सिंह यूथ विग्रेड जिलाध्यक्ष भाई इमरान उल्ला मुख अतिथि के रूप में रहे अध्यक्ष जी ने पार्टी की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए विकास का वादा किया।
समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में रहा है। वर्ष 2015-16 को मुख्यमंत्री जी ने ‘किसान वर्ष‘ घोषित किया है। बजट का 75 प्रतिशत गांवों और कृषि विकास पर खर्च किया है। किसानों को 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है। मुफ्त सिंचाई सुविधा दी गई है। प्रदेश के ढाई करोड़ कृषको के लिए 05 लाख रु0 की दुर्घटना बीमा योजना बनी है। किसानों को फसल का उचित मूल्य दिया जा रहा है। कामधेनु तथा मिनी कामधेनु योजना, मण्डी स्थलों का निर्माण डेयरी उद्योग को बढ़ावा जैसे कार्य भी समाजवादी सरकार ने किये हैं। गांवो के लिए बिजली की अलग फीडर लाइन होगी। 
श्री चौधरी ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में समाज विरोधी, विकास विरोधी ताकतें बाधांए खड़ी करती रही हैं। बावजूद इसके श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजिक सद्भाव बना रहा और जनहित के काम हुए। मुख्यमंत्री जी की सूझबूझ का नतीजा है कि लाख कोशिशों के बाद भी साम्प्रदायिक ताकतों की साजिशें विफल हुई। वे अपने कुत्सित इरादों में सफल नही हो सके। श्री मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन में बने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा किया गया हैं। श्री अखिलेश जी ने जन विश्वास को अर्जित किया है। विकास की उपलब्धियों के बाद नगर अध्यक्ष तेजपाल यादव रामपुरा ने नगर की समस्याओं से भी अवगत कराया इस बीच वीर सिंह राठौर, टीटू यादव, सतेन्द्र यादव, रोहित मिश्रा, उदय प्रताप सिंह सिकरवार, सोनू यादव आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment