रामपुरा पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान


रामपुरा/उरई○ रामपुरा पुलिस ने आज वहान चैकिंग अभियान चलाया। जिले में बढते क्राइम को रोकने के लिए सख्ती बरते हुए वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें रामपुरा पुलिस को कोई अपराधी हाथ तो नहीं लगा लेकिन 36 चालान रामपुरा थाना क्षेत्र से काटे गए 19 चालान थानाध्यक्ष राजा भइया व धनी राम वर्मा si हमराही आशीष कुमार, आरजू खाँ के साथ काटें गए व 17 चालान ऊमरी चौकी इंचार्ज मु. आरिफ हमराही जयवीर सिंह यादव, रविन्द्र सिंह यादव के साथ काटें गए।
थाना अध्यक्ष का कहना है अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी
E&E News जालौन ( उरई ) www.newsene.com

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment