8 डीआईजी को आईजी और 11एसपी बने डीआईजी, आर के चतुर्वेदी बने आईजी

कृष्णा पंडित

आज प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारीयों की डीपीसी कर दी है। 1998 बैच के 8 आईपीएस अधिकारीयों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन कर दिया गया। 2002 बैच के 11 आईपीएस अधिकारीयों को एसपी से डीआईजी बना दिया गया। मिली सूचना के मुताबिक डीआईजी इलाहाबाद रेंज भगवान शंकर श्रीवास्तव, अमित चन्द्रा डीआईजी ट्रेनिंग मुख्यालय, पियूष मोर्डिया डीआईजी बीएसएफ(GOI),सुवेन्द्र कुमार भगत डीआईजी वाराणसी रेंज,बीडी पाल्सन डीआईजी (GOI), के सत्यनारायन डीआईजी (प्रतिनियुक्ति आंध्रप्रदेश),पद्मजा चौहान डीआईजी ACO,राम क्रष्ण चतुर्वेदी डीआईजी गोरखपुर रेंज को आईजी के पद पर नियुक्त किया गया। 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी एसपी शची घिल्ड्याल, एसपी अपर्णा कुमार, एसपी धर्मवीर ,एसपी प्रदीप कुमार यादव,एसपी वजीह अहमद, एसपी उदय शंकर जायसवाल, एसपी शरद सचान, एसपी राकेश चन्द्र साहू, एसपी जितेन्द्र कुमार शाही, एसपी जवाहर, एसपी डॉ उमेश चन्द्र श्रीवास्तव को डीआईजी के पद पर नियुक्त किया। PPS कैडर के अफसरों की भी डीपीसी हुई। जिसमें 65 पुलिस उपाधीक्षकों को अफसरों का उच्च वेतनमान मिला।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment