बाराबंकी : जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर जीत

े उम्मीदवारों ने यदि हंगामा और हर्ष फाय¨रग की तो उन लोगों का लाइसेंस निरस्त कर असलहा जब्त किया जाएगा। यहीं नहीं मुकदमा पंजीकृत कर जेल भी भेजा जाएगा। आयोग ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए फरमान जारी कर दिया है। मतगणना रविवार से शुरू हो जाएगी।
मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। परिणाम आने के बाद हर्ष फाय¨रग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। मतगणना स्थल पर वाडियोग्राफी भी की जाएगी। जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 11734 उम्मीदवारों की किस्मत का ताला रविवार को खुल जाएगा। इसके लिए 3400 पर्यवेक्षक समेत सहायक मतगणना कर्मचारियों को लगाया गया है। बताते चले कि जिले में डीडीसी की 58 सीटों पर 1156 प्रत्याशी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य की 1458 सीटों पर 10578 उम्मीदवार के हार-जीत का फैसला होगा। जिले में 146 सहायक निर्वाचन अधिकारी है, प्रत्येक एआरओ क्षेत्र पर दो मेजें लगाई जाएंगी। जिले में कुल 290 मेजें
लगेंगी। मतगणना उसी स्थान पर की जानी है जहां पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है। एक टेबिल पर एक मतगणक और चार सहायक होंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment