कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जालौन
E&E News
रिपोर्ट:- रमा कान्त सोनी
0 कोंच ब्लॉक की एसआरपी तथा नदीगांव की जिपं इंटर कॉलेज में होगी मतगणना
कोंच-उरई। जिला पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पेटियों में बंद भाग्य 1 नबंवर को निकल कर बाहर आयेंगे। मतगणना के लिये प्रशासन ने कमर सकते हुये व्यापक तैयारियां करने का काम शुरू कर दिया है। कोंच ब्लॉक की मतगणना एसआरपी इंटर कॉलेज तथा नदीगांव ब्लॉक की जिला परिषद् इंटर कॉलेज नदीगांव में होगी। आज एसडीएम ने मतगणना केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थायें परखीं और कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतगणना कराये जाने की सभी व्यवस्थायें की जा रही हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जायेगी जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी।
मतगणना का कार्य न्याय पंचायत वाइज होगा, कोंच ब्लॉक की मतगणना के लिये सात न्याय पंचायतें होने के चलते सात टेबिल लगाये जा रहे हैं जिनमें छह मेजें अंदर कमरों में होंगी जबकि स्थानाभाव के कारण एक मेज बाहर बरामदे में लगाई जा रही है। हर कमरे में दो टेबिल लगाये जा रहे हैं जिनमें एक पर जिला पंचायत सदस्य और दूसरे पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतों की गिनती होगी। कमोवेश इसी तरह की व्यवस्थायें नदीगांव ब्लॉक की गणना के लिये भी की गई हैं। वहां नौ न्याय पंचायतों के लिये मतगणना की जानी है। एसडीएम ने बताया है कि सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं और इस दौरान मतगणना स्थ्लों पर अनधिकृत व्यक्ति पर नहीं मार सकेंगे। इस दौरान बीडीओ कोंच भी मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment