सिगरा क्षेत्र में रिसेप्शन पार्टी में आये शराब के नशे में धुत युवक गप्पू यादव रात्रि 11:30 बजे डी.जे पर गाना बजाने को लेकर जमकर हंगामा किया ।

और पार्टी के मालिक समेत डी .जे संचालक की जम कर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
2 सरस्वती महाविद्यालय(काशी विद्यापीठ)मे अभी तक मतगणना शुरू नही हुई।घोर अव्यवस्था का बोलबाला आरो अपनी टीम के साथ खुद पहुंचे आठ बजे। जबकि कर्मचारी पहुँच गये थे साढे छ बजे ही
सेवापुरी।सेवा भारती उत्तर बुनियादीशाला इण्टर कालेज में कक्ष संख्या 3 में जिला पंचायत सदस्य के एक मत पत्र पर दो निशान लगने की वजह से दोनों प्रत्याशियों के समर्थको ने किया हंगामा।एक बैद्य तो दूसरे अवैद्य कराने के लिए।सीओ बड़ागांव संतोष कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष कपसेठी अशोक चंद्र दुबे ने मौके पर पहुंच कर एजेंटो को बाहर कराया।तब जाकर मामला शांत हुआ। कड़ी सुरक्षा में मतगड़ना प्रारम्भ।
3 रोहनिया के हरदत्तपुर (जगतपुर)गांव के सामने महिला ट्रेन की चपेट में आने से घायल
महिला का पैर कटा है 108 से sspg में भर्ती
4 काशी विद्यापीठ ब्लॉक की मतगणना नौ बजकर बीस मिनट पर सवा घंटे की देरी से शुरू हुई।
5 पिडरा। ग्रामांचल महिला महाविद्यालय में कक्ष संख्या 06 में बैलेट पेपर पर लगे मोहर को मोड़ने से उसकी छाप दूसरे सिम्बल पर भी पड़ गयी।जि ससे प्रत्याशियों ने इससे हाय हल्ला शुरू कर दिया जिसपे ऐ आर ओ राधेश्याम यादव ने बोला जो भी बैलेट पेपर पर मोहर लगे है।भले ही ओ दूसरे पर भी मोड़ने से लग जाये।फिर भी मान्य लगे मोहर पर होगा।
6 आराजी लाईन के क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम वार्ड संख्या 1से सुबाष 411इनके निकटतम प्रतिद्वदी को 401,वार्ड संख्या 2 से पूनम 383 निकटतम प्रतिद्वन्द 234,वार्ड संख्या 81 से चन्दन कुमार 357 निकटतम 269,वार्ड संख्या 161 से पूनम जायसवाल 352 अभी तक निर्वाचित हुई है.
7 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के अन्तर्गत वाराणसी जनपद में
क्षेत्र पंचायत (बी0डी0सी0) 1199 एवं जिला पंचायत सदस्य के 48 पदों के
निर्वाचन हेतु रविवार को मतों की गणना प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थलों पर
शुरू हुआ। बी0डी0सी0 के पद हेतु विकास खण्ड सेवापुरी के वार्ड सं0-111
रामडीह से गीता 333 मत, 72 ठठरा से पुष्पकला 220, बड़ागॉव के वार्ड
संख्या-1 कैथोली से देवेन्द्र कुमार 220, 61 दादुपुर से निर्मला मिश्रा
375, 11 बसनी से सुभाष 277, 111 बड़ागॉव से धर्मेन्द्र यादव 206, 21
मीरापुर से सुनीता 324, 101 हरावन से नीतू यादव 274, 91 विश्वनाथपुर से
विजय कुमार 274, 81 शेरवानीपुर से उर्मिला 398, पिण्डरा के वार्ड
संख्या-11 परसरन से जितेन्द्र 430, 51 जगदीशपुर से कमलधारी 197, 61
नन्दापुर से उषा रानी 285, 81 निहालापुर से रामनाथ 544, 91 कोरी से पवन
कुमार 397, 131 भदेवली से मनीष 363, हरहुआ के वार्ड संख्या-85 आयर से
अमरनाथ 326, चोलापुर के वार्ड संख्या-51 से भिदूर से सोनी देवी 293, 21
धौरहरा से हाश्मी 525, 81 देयीपुर से आशा 395, अराजीलाइन के वार्ड
संख्या-91 रौनीकलां से रिंकू 436, 71 गुरूदासपुर से सरिता 301 तथा 161
जगतपुर से पूनम 352 मत प्राप्त कर विजयी हुई।
    ज्ञातव्य हो कि सेवापुरी में 119, बड़ागॉव में 116, पिण्डरा में 138,
हरहुआ में 136, चोलापुर में 119, चिरईगॉव में 154, अराजीलाइन में 181 तथा
काशीविद्यापीठ में 236 सहित कुल 1199 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी0डी0सी0)
एवं सेवापुरी में 05, बड़ागॉव में 05, पिण्डरा में 06, हरहुआ में 05,
चोलापुर में 05, चिरईगॉव में 06, अराजीलाइन में 07 तथा काशीविद्यापीठ में
09 सहित कुल 48 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु क्रमशः 09, 13, 17
एवं 29 अक्टूबर को क्रमशः सेवापुरी में 96, बड़ागॉव में 97, पिण्डरा में
125, हरहुआ में 110, चोलापुर में 104, चिरईगॉव में 114, अराजीलाइन में
138 तथा काशीविद्यापीठ में 122 सहित कुल 906 मतदान केन्द्र पर मतदान
सम्पन्न कराया गया था। बी0डी0सी0 के लिये सेवापुरी में 489, बड़ागॉव में
525, पिण्डरा में 640, हरहुआ में 668, चोलापुर में 615, चिरईगॉव में 966,
अराजीलाइन में 785 तथा काशीविद्यापीठ में 1319 सहित कुल 6007 तथा जिला
पंचायत सदस्य के लिए क्रमशः सेवापुरी में 72, बड़ागॉव में 81, पिण्डरा में
87, हरहुआ में 114, चोलापुर में 89, चिरईगॉव में 118, अराजीलाइन में 115
तथा काशीविद्यापीठ में 130 सहित कुल 806 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे।
जिनके भाग्य का फैसला रविवार को मतपेटिकाओं से निकले मतों ने किया। जबकि
बी0डी0सी0 पद के लिये क्रमशः सेवापुरी में 04, बड़ागॉव में 03, पिण्डरा
में 03, हरहुआ में 01, चोलापुर में 02, चिरईगॉव में 02, अराजीलाइन में 03
तथा काशीविद्यापीठ में 04 सहित कुल 22 प्रत्यासी निर्विरोध निर्वाचित
रहे। किन्तु जिला पंचायत सदस्य के रूप में कोई भी प्रत्यासी निर्विरोध
नही चुना गया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment