👉 : रोहनिया के देलहना गांव में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत व जानवर की मौत
👉 : (BHU के प्रोफ़ेसर का बड़ा खुलासा) पाकिस्तान के पास भारत के जम्मू-कश्मीर की 13 हजार वर्ग किलोमीटर नहीं, बल्कि 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्ज़ा। जबकि सरकारे और नेता सिर्फ 13 हजार वर्ग किलोमीटर को ही लेकर राजनीति करते आ रहें है। ये खुलासा किया है वाराणसी के BHU के जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर ने।
👉 : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पाण्डेय हवेली पुलिस चौकी के पास आग से टेलर्स की दुकान जल के खाक हो गया
क्षेत्रिय लोगो ने आग बुझाया मौके पर लोगो ने बताया आग शार्ट शर्किट से लगी।
👉 : जिला प्रशासन की अपील आज 12 मोहर्रम के तीजे के जुलुस पर किसी भी तरीके के अफवाहों पर धेयान न दे और अफवाह फेलाने वालो पर हो गी सख्त करवाई।
0 comments:
Post a Comment