*दूसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान प्रारम्भ, 12 बजे तक पड़े 40 प्रतिशत वोट-
चन्दौली/उड़ान इंडिया- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ज़िले के नियामताबाद और सकलडीहा ब्लॉक पर मतदान प्रात: 7 बजे से शुरू हो गया. 12 बजे तक दोनों ही ब्लॉकों में कुल 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकलडीहा और नियामताबाद विकासखंडों में कुल 3,90,975 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 272 क्षेत्र पंचायत व 11 ज़िला पंचायत सदस्यों की क़िस्मत का फ़ैसला करेंगे. इसके लिए नियामताबाद विकासखण्ड में 298 तथा सकलडीहा विकासखण्ड में 266 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. सकलडीहा ब्लॉक में 58 संवेदनशील व 26 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नियामताबाद में 10 और सकलडीहा में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ ही सेंन्ट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स की टुकड़ियां भी कमान संभाले हुए मुस्तैद हैं.
*मतदाताओं में है ग़ज़ब का उत्साह-
चन्दौली/उड़ान इंडिया- मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ग़ज़ब का उत्साह है. नक्सल प्रभावित जनपद चन्दौली के नियामचाबाद और सकलडाहा ब्लाक पर दूसरे चरण के लिए आयोजित चुनाव में मतदेय स्थलों पर सुबह से ही लम्बी कतारें लग रही है. नौजवानों और बुज़ुर्गों के साथ ही आधी आबादी की मौजूदगी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित हैं.
*DM, SP ने संभाल रखी है कमान-
चन्दौली/उड़ान इंडिया- चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा मतदान प्रारम्भ होने के बाद मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम-एसपी ने चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों को दो टूक शब्दों में कड़ाई से नियमों के पालन करने और कराने का आदेश दिया है. डीएम ने सख़्त लहजे में कहा है कि किसी भी मतदान अभिकर्ता के पास किसी प्रकार का कोई कम्यूनिकेशन साधन नहीं होना चाहिए.
*पकड़ाया फ़र्ज़ी एजेंट-
चन्दौली/उड़ान इंडिया- सकलडीहा ब्लॉक के प्राथमिक विघालय विसुम्धरी से पुलिस ने एक फ़र्ज़ी एजेंट को पकड़ लिया. स्थानीय निवासी पंकज पुत्र तुलसी राम एजेंट धर्मवीर की जगह बूथ पर काम कर रहा था. जिसे शक होने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और फिर डांट-डंपट कर वहाँ से भगा दिया. इस दौरान कुछ देर तक के लिए कार्य ठप रहा क्योंकि सबकी निगाह पकड़े गए फ़र्ज़ी एजेंट पर ठिठक गई थी.
*चन्दौली में चौकोणीय मुक़ाबला- दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर_
चन्दौली/उड़ान इंडिया- चन्दौली के पूर्व सपा सांसद और भाजपा के सकलडीहा विधायक की प्रतिष्ठा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में दांव पर लगी हुई है. इन दोनों के प्रत्याशियों को ही ज़िला पंचायत अध्यक्ष का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जहाँ पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपने एकलौते पुत्र संतोष यादव बब्लू को नियामताबाद विकासखण्ड के सेक्टर नम्बर 5 से चुनाव लड़ा रहे हैं तो वहीं सकलडीहा विधायक सुशील सिंह भी अपनी पत्नी व पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी किरन सिंह को लेकर सकलडीहा ब्लॉक के सेक्टर नम्बर 5 से चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों के अलावा निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह मय पत्नी शहाबगंज ब्लॉक के सेक्टर नम्बर 1/2 से दोबार अध्यक्षी पाने के लिए जद्दोजबन कर रहे हैं. हाँलाकि इनका भविष्य प्रथम चरण में ही मतपेटिका में कै़द हो चुका है. मुक़ाबला यहीं नहीं थमता दिख रहा है बल्की इन दिग्गजों की फ़ेहरिस्त में एक नाम और भी है सैयदराजा विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू का. मनोज अपनी बहन मीना सिंह को बरहनी विकासखण्ड के सेक्टर नम्बर 4 से ज़िला पंचायत सदस्य के रूप में लड़ा कर अध्यक्षी पाने की जुगत भिड़ा रहे हैं. इनकी क़िस्मत का फ़ैसला अंतिम चरण में होना है. चन्दौली में इस बार ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी में कांटे की टक्कर है. इस चौकोणीय जंग के निर्णय का इंतेज़ार सभी को बेसब्री से है. बहरहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज़ होने का किसका सपना पूरा होता है, पर फ़िलहाल तो इन चारों दिग्गजों की प्रतिष्ठा द़िला पंचायत सदस्यता को लेकर दांव पर लगी हुई है.
0 comments:
Post a Comment