वाराणसी ट्रांमा सेंटर में डेंटल विभाग को स्थानान्तरित करने की मांग को लेकर रेजिडेंटों की हडताल

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल के डेंटल विभाग के डॉक्टर मंगलवार को अचानक हड़ताल पर चले गये। विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज डॉक्टर ओपीडी बंद कर बाहर निकल गये और नारे बाजी करने लगे। इसके बाद सेंट्रल ऑफिस कुलपति कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे। डॉक्टरों का आरोप है कि पिछले एक साल से ट्रॉमा सेंटर में डेंटल विभाग की बिल्डिंग बन कर तैयार है लेकिन आज तक वहां मैन पावर नहीं होने के कार विभाग को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। डॉक्टरों का कहना है कि विभाग की आधी मशीनें वहां पहुंच चुकी है और आधी यहां पर इससे इलाज दिक्कत आ रही है। डॉक्टरों की मानें तो अस्पताल प्रशासन से लगातार इस बारे में शिकायत की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रेजिडेंटों की हडताल के चलते दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पडा !

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment