पड़ाव चंदौली स्थानीय चौराहे पर

डी.ए.चंदौली व पुलिस अधिक्षक के निदेशक पर दर्जनों चार पहिया वाहनों के उपर लगें विभिन्‍न परतयासियों के बैनर व पोस्टर को उतरवाया गया ।एक वाहन को सिज किया गया । कइ मोटर स्वामी को चेतावनी देकर छोड़ा गया ।
रविवार को दोपहर में एस डी एम व सी ओ सदर नें चौराहे पर फोर्स के साथ पहुचकर ।वाहनों की सघन चेकिंग करने लगे ।इस दौरान २५ चार पहिया वाहनों में लगे विभिन्‍न परतयासियों के पोषटर व बैनरों को उतरवाया गया । इस संबंध में सी वो सदर प्रमोद कुमार यादव नें बताया कि जिले मे  आदर्श चुनाव  आचार संहिता लागू है।कोइ भी चुनाव लड रहे परतयाशियो के समर्थको के गाड़ियों पर पोषटर बैनर लगा पाया गया ।तो उसके खिलाफ़ कारवाही किया जाएगा ।  पुलिस के इस अभियान से क्षेत्रीय लोगों में काफी हश है ।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चुनाव में परतयासियो के दृवारा मकानों के दिवालो पर पोषटर चिपकने के कारण दिवाल खराब होजाता है ।पुलिस नें जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है।  यह ३ घटे तक अभियान चला । इस अभियान में एस डी एम गीरीश  कुमार  कोतवाल आनंद सिंह  चौकी इंचार्ज राणा यादव व अन्य अधिकारी शामिल थें।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment