बड़ी खबरें

लखनऊ - सीएम अखिलेश यादव लखनऊ वापस लौटे, निजी यात्रा पर बाहर गए थे सीएम अखिलेश

बलरामपुर - सड़क हादसे में 11 बच्चों की मौत का मामला, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, कमिश्नर मुरलीधर दुबे ने दी जानकारी, देहात कोतवाली के बरगदही में हुआ था हादसा

लखनऊ - मंत्री शिवपाल यादव का सिंचाई अफसरों को निर्देश, सिंचाई के अभाव में फसलें न सूखने पाएं-शिवपाल, नहरों की सिंचाई क्षमता में लगातार वृद्धि की जाए, मंत्री ने सिंचाई विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की

लखनऊ - जमीन से जुड़े विवादों को अतिशीघ्र निपटाएं अधिकारी, मंत्री शिवपाल यादव का राजस्व अफसरों को निर्देश, प्रत्येक दिन कार्यालय में समय से बैठें अफसर, मंत्री शिवपाल ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

लखनऊ - मेकैनिक से गाड़ी बनवाकर निकल लिए दारोगा, मेकैनिक के रुपए मांगने पर मिली गालियां,धमकी, वेद प्रकाश शुक्ला ने दुकान बंद कराने की दी धमकी, मडियांव में तैनात दारोगा ने खाकी को किया शर्मसार

महराजगंज - कार ने बाइक सवार को रौंदा,युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, श्यामदेउरवां के सेमरा चंदौली की घटना

इलाहाबाद - बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत, कोतवाली के मोहसिमगंज की घटना

बांदा - सिपाही की लाठी से मूर्ति टूटने पर हंगामा, यात्रा में भीड़ कंट्रोल करने के दौरान टूटी मूर्ति, आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर लगाया जाम, अतर्रा थाना क्षेत्र के हाईवे की घटना

रायबरेली - दो कारों की टक्कर में युवक की मौत, कार सवार 5 लोग गंभीर रुप से घायल, मिल एरिया क्षेत्र की घटना

फिरोजाबाद - रामलीला कार्यक्रम में दबंग युवक ने की फायरिंग, फायरिंग में महिला को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, शिकोहाबाद के दधियामई गांव की घटना

प्रतापगढ़ - कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, कुंडा क्षेत्र के मवई रेलवे क्रासिंग की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment