बड़ी खबरें

लखनऊ - अवध मेदांता अस्पताल का शिलान्यास आज, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे शिलान्यास, चकगंजरिया में आज 10.30 बजे होगा शिलान्यास, सपा सुप्रीमो मुलायम,डॉ. नरेश त्रेहन भी रहेंगे मौजूद

लखनऊ - BBD के पास दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, चिनहट क्षेत्र के उत्तरधौना के थे निवासी, गुस्साए छात्रों ने 2 ट्रकों में लगाई आग, 16 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई थानों की फोर्स BBD पर मौजूद

वाराणसी - संदिग्ध हालातों में सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत, अपराधियों की तलाश में जा रहे थे दारोगा रामकुमार, अज्ञात वाहन की टक्कर से दारोगा रामकुमार की मौत, चेतगंज थाने में तैनात थे दारोगा रामकुमार पांडेय, सिगरा थाना क्षेत्र के मालगोदाम के पास की घटना

गोरखपुर - वर्चस्व के लिये आपस में भिड़े बीडीसी प्रत्याशी,भाला मारकर एक बीडीसी प्रत्याशी के पिता की हत्या,खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल,आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी की बाइक फूंकी,चिलुआताल थाने के अमवां गांव की वारदात

लखनऊ - मामूली विवाद में दो पक्षों में हवाई फायरिंग,मौके पर आसपास के थानों का फोर्स मौजूद, हसनगंज क्षेत्र के आईटी चौराहे का मामला

कानपुर - हाई प्रोफाईल वाहन चोरों का कारनामा,लग्जरी कार से चोरी कर रहे बाइकें,स्वरूपनगर इलाके से पत्रकार की बाइक चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई वाहन चोरी की तस्वीरें

शाहजहांपुर - दबंग दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार को मारी गोली,गंभीर हालत में 2 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए,दुकान में कस्टमर बुलाने को लेकर 2 दुकानदार भिड़े,शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी की घटना

आगरा - संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी नवविवाहिता की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में नवविवाहिता की मौत,मायके वालों ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया,खंदौली के नाई की सराय गांव की घटना

बाराबंकी - पीडब्ल्यूडी खंड 3 के अधिशाषी अभियंता की लापरवाही, 6 महीने से खुदा है शहर से गुजरने वाला फैजाबाद हाईवे, चौड़ीकरण के लिए सड़क खोदकर भूल गए अभियंता, सड़क के किनारे गड्ढों से हो रही मार्ग दुर्घटनाएं 

लखनऊ - जिला जेल के कैदी की अस्पताल में मौत, बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए था भर्ती, आशियाना के देवीखेड़ा का रहने वाला था कैदी

लखनऊ - 4 दिन से लड़की को बंधक बनाकर किया रेप, महिला प्रकोष्ठ को सूचना देने पर लड़की मुक्त, एक युवक को हिरासत में लिया गया, एसओ विभूतिखंड मामले को दबाने में जुटे

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment