माता रानी की भव्य झांकी का आयोजन

उरई○रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-टीहर में युवाओं ने हर वर्ष की तरह इस बार भी कमेंट गठित कर मूर्ति स्थापित कर नौ दिन की सुन्दर झांकी के दर्शन दिलाने का संकल्प लिया नवरात्रि में दुर्गासप्तशमी सर्वमान्य ग्रन्थ हैं इसमें भगवती की कृपा के सुन्दर दृश्यों का वर्णन किया गया इस ग्रन्थ को सच्चे मन से नित्य पढने या सुनने से हर मनोकामना पूरी होती मानव शरीर के कष्ट दूर हो जाते निर्धन को धन की प्राप्ति होती जो पुत्र सुख को प्राप्त करना चाहता भगवती उसकी भी मनोकामना पूर्ण करती ऐसी माँ की लीला का वर्णन किया गया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment