नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन न करने की चेतावनी

शांति समिति की बैठक
उरई। मोहर्रम और नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक कोतवाली परिसर में अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। अपर जिलाधिकारी ने यह हिदायत सुनाई कि नवरात्रि के बाद देवी प्रतिमाओं का विसर्जन नदियों में कोर्ट के निषेध के कारण नहीं होने दिया जायेगा। इस कारण भक्तगण तालाबों में ही प्रतिमाओं के विसर्जन की मानसिकता बना लें।
7 अक्टूबर से अलम के जुलूस के साथ मोहर्रम की शुरूआत होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जुलूस परंपरागत रूट पर ही भ्रमण करेगा। किसी नये रूट पर ताजियों के गश्त की अनुमति नही दी जायेगी। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द की रवायत काफी मजबूत है। इसे बनाये रखने के लिए सभी लोग कृत संकल्प हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद एसडीएम डाॅ. एवी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चैधरी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय चैधरी, आमीन खां, अतीकुर्रहमान, सत्यपाल शर्मा, रामकुमार दीवौलिया, संजय दुबे आदि उपस्थित थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment