मित्र पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा देख रह जायेंगे दंग...


गर्भवती महिला के वाहन की निकाली चाभी...
स्थानीय लोगो के विरोध के चलते लौटाई चाभी..

यूपी के मुगलसराय में अखिलेश सरकार की मित्र पुलिस का एक और चेहरा सामने आया जब विक्रम ऑटो से इलाज के लिए बीएचयू जा रही प्रसूता को पीपी सेंटर में जबरिया भर्ती कराने का दबाव बनाने लगा। महिला ऐसी परिस्थिति में नही थी की उसे तुरंत डिलेवरी कराने की आवश्यकता हो।दरअसल यह मित्र पुलिस की दरियादिली नही बल्कि गैरजिम्मेदाराना रवैया व् दबंगई रही।मामला कुछ इस प्रकार रहा आज करीब 7 बजे रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से एक परिवार विक्रम ऑटो Up 65 आर 9686 रिजर्व करके उसपर प्रसूता को लेकर बीएचयू जा रहे थे।विक्रम जैसे ही रोडवेज के करीब पहुची जाम में फस गयी ।धीमी गति से चलती हुई विक्रम में एक शराबी बस स्टैंड के समीप चढ़ गया । जिस पर यात्रियों ने विरोध किया । ड्राईवर ने गाडी किनारे कर उसे उतरने का प्रयास कर रहा था । तभी पिकेट पर ड्यूटी पर बैठा एक सिपाही आया और शराबी को यहाँ उतरने से मना किया ।सिपाही का कहना था की मेरे क्षेत्र के बाहर ले जाकर उतारो । जिसपर ड्राईवर ने कहा की विक्रम रिज़र्व है ।इसलीये नही ले जा सकता । सिपाह ने वर्दी का रौब दिखाते हुए गाडी की चाबी  निकाल ली और उसे पीपी सेंटर में भर्ती करने का लिए कहा । ड्राईवर गाडी में गर्भवाति महिला होने की बात कहता रहा । वावजूद इसके पुलिसकर्मी ,ड्राईवर को अपने साथ व्  शराबी को साथ लेकर अस्पताल चला गया । जहा अस्पतालकर्मियो और समाजिक कार्यकर्ता के हस्तक्षेप के बाद ड्राईवर को उसकी चाबी वापस मिली ।  शराबी रिक्शे पर बैठ कर घर चला गया ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment