बिलौड़ में सैफई कनेक्शन के माफिया द्वारा फिर शुरू कराया गया अवैध खनन


उरई। जिले के दूर छोर पर होने की वजह से रामपुरा में जरायम पेशा कारगुजारियां सिर चढ़कर बोलती रहती हैं। अवैध खनन का भी यही हाल है। बिलौड़ में बारबार बंद कराये जाने के बावजूद कुछ ही दिन बाद फिर खनन होने लगता है। पिछले तीन दिनों से इटावा के खनन माफियाओं ने मशीनों से सिंध में खनन बड़े पैमाने पर शुरूकर दिया।
दूरवर्ती होने के कारण मण्डल और जिले के उच्चाधिकारियों की निगाह से ओझल रहने की वजह से यहां असामाजिक तत्व सिर उठाने का कोई मौका नहीं चूकते। बिलौड़ में पिछले तीन दिनों से सैफई कनेक्शन के एक इटाववी ने जेसीबी मशीने और पोकलेंड लगाकर बिना एम.एम.-11 के सिंध से बालू उठानी शुरू कर दी है। आजकल दर्जनों ट्रक इस बालू को ढोकर इटावा के रास्ते निकल रहे हैं। हालांकि माधौगढ़ प्रशासन को इसकी जानकारी हो चुकी है लेकिन अधिकारियों की हिम्मत हाथ डालने की इसलिए नही हो रही क्योंकि उक्त कारगुजारी को अंजाम देने वाले माफिया सैफई से जुड़े हुए हैं। जिससे उनका नुकसान करा सकते हैं। क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए उक्त अवैध खनन को बंद कराने की मांग की है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment