शाम ८ बजे तक की बड़ी खबरें


लखनऊ-मशूहर शायर मुनव्वर राना ने सम्मान लौटाया,साहित्य अकादमी सम्मान, 1 लाख का चेक लौटाया,देश में साम्प्रदायिक घटनाओं के विरोध में लौटाया सम्मान,ETV पर इंटरव्यू में मुनव्वर राना ने बयां किया था दर्द,साम्प्रदायिक घटनाओं से मुनव्वर राना बेहद आहत

लखनऊ-लखनऊ में गोमती पार अवैध खनन,जनेश्वर मिश्र पार्क के पीछे बड़े पैमाने पर अवैध खनन,देर शाम से तड़के चार बजे तक अवैध खनन,लखनऊ का बालू माफिया, प्रशासन की मिलीभगत

लखनऊ-सांसद डिम्पल यादव से मिलीं थारू लड़कियां,तराई की आदिवासी जनजाति की है थारू लड़कियां,1 माह से थारू लड़कियों की लखनऊ में चल रही ट्रेनिंग,पढ़ाई, जीवनशैली और अन्य जानकारियां दी गई,30 थारू लड़कियों को 1090 से पॉवर एंजिल का दर्जा,खीरी DM किंजल सिंह थारूओं के लिए विशेष प्रोजेक्ट चला रहीं,डिम्पल से थारू लड़कियों से मुलाकात के वक्त किंजल भी थी 

लखनऊ-बंद मकान के अंदर मिली अज्ञात युवक की लाश,गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका,पीजीआई थाना क्षेत्र की घटना

बलरामपुर-ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,महिला की मौत,पति गंभीर घायल,चालक फरार,उतरौला थाने के कुड़उ बौड़िहार गांव की घटना

हापुड़-2 बदमाशों ने युवक से बाइक व 25 हजार नगदी छीना,बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार,गढ़ कोतवाली के लडपुरा की घटना

देवरिया-दो छात्र गुटों में मारपीट,दो छात्र घायल,छात्रा को बाइक से टक्कर लगने पर विवाद,आरोपी छात्र की बाइक में लगाई आग,सदर कोतवाली के भटवलिया इलाके की घटना

कानपुर-बेटे के इलाज को चौराहे पर बैठकर मदद की गुहार,सपा मुखिया मुलायम सिंह से लगा रहे मदद की गुहार,हादसे के शिकार बच्चे के इलाज को मांग रहे मदद,बर्रा के सचान चौराहे पर मदद को बैठा गरीब परिवार

इलाहाबाद-शिकायत से भड़के दबंगों ने परिवार को पीटा,2 बाइक फूंकी,जान से मारने की धमकी दी,किशोरी से छेड़छाड़ की पुलिस से की थी रिपोर्ट,मांडा थाना क्षेत्र के उनईपुर गांव की वारदात 

देवरिया-आरपीएफ ने 4 महिलाओं को किया अरेस्ट,सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में किया गिरफ्तार,रेलवे स्टेशन के माल गोदाम से हुई गिरफ्तारी

हमीरपुर-बेकाबू बोलेरो पलटने से 2 की मौत,2 दर्जन घायल अस्पताल में भर्ती,गाड़ी का टायर फटने से हुई दुर्घटना,सुमेरपुर के मुंडेरा गांव के पास हादसा

मेरठ-बच्चे के शव से तांत्रिक क्रिया करने वाला अरेस्ट,आरोपी तांत्रिक ने बच्चा जिंदा करने का किया ढोंग,ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अरेस्ट किया ढोंगी तांत्रिक

फैजाबाद-टैम्पो पलटने से 6 लोग घायल,अस्पताल रेफर,रौनाही थाने के पंडितपुर गांव के पास की घटना

चंदौली-टैम्पो पलटने से एक की मौत,5 लोग घायल,सकलडीहा के गोहदा गांव के पास की घटना

फैजाबाद-धार्मिक स्थल में बमबाजी का हुआ खुलासा,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,12 अक्टूबर को धार्मिक स्थल में हुई थी बमबाजी,फैजाबाद क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी

सीतापुर-री-पोल की सिफारिश में देरी से चुनाव आयोग नाराज,आयोग ने सीतापुर डीएम से 3 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी,बूथ पर गलत मतपत्र होने से बाधित हुआ था चुनाव,बुंदलामऊ ब्लाक के नारायणपुर का मामला

लखनऊ-स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर डीजीपी का संदेश,कल डीजीपी जगमोहन यादव देंगे अपना संदेश,डीजीपी कल पुलिस परिवारों को करेंगे सम्बोधित

लखनऊ-स्मृति दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल कल,मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को होंगे कार्यक्रम में शामिल,लखनऊ पुलिस लाइन में कल सुबह होगी रिहर्सल

बस्ती-घाघरा नदी में डूबकर महिला की मौत,नदी में नहाते समय डूबने से हुआ हादसा,छावनी थाने के खतमसराय की घटना

ग्रेटर नोएडा-पुलिस ने 4 शातिर जालसाज लुटेरे किए गिरफ्तार,फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालने का करते थे काम,लुटेरों के बचत खाते में 73 लाख रूपए मिले,मथुरा के डाकखाने से लूटे थे करोड़ों के बांड,कासना पुलिस ने की लुटेरों की गिरफ्तारी

बहराइच-मां-बेटी की आग से झुलसकर हुई मौत,खाना बनाते समय आग लगने से हादसा,मोतीपुर थाने के बलई गांव की घटना

पीलीभीत-नाली के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट,4 घायल,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,न्यूरिया थाना क्षेत्र के भिंडारा गांव का मामला

मिर्जापुर-अनियंत्रित कार ने युवक को रौंदा,मौत,ग्रामीणों ने गाड़ी समेत चालक को पकड़ा,जिगना थाना क्षेत्र की घटना

लखनऊ-मुख्यमंत्री अखिलेश ने बुलाई कैबिनेट बैठक,20 अक्टूबर को एनेक्सी में होगी कैबिनेट बैठक,कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

लखनऊ-पैकपेड की नई बिल्डिंग का कल उद्घाटन करेंगे शिवपाल,गोमतीनगर विस्तार में पैकपेड का नया मुख्यालय बना,सुबह 10.30 बजे कैबिनेट मंत्री शिवपाल करेंगे उद्घाटन

लखनऊ-सीएम से मिलने पहुंची थारु समाज की लड़कियां,सांसद डिंपल यादव से मिली थारू समा
ज की 22 लड़कियां,5 कालीदास मार्ग सीएम आवास पर हुई मुलाकात

लखनऊ-प्रेमिका को चाकू मारने वाले युवक ने की खुदकुशी,गोमती नदी में कूदकर प्रेमी ने जान दी,लाश बरामद,दूसरे व्यक्ति से शादी पर 2 दिन पहले मारा था चाकू,कृष्णागर में दर्ज है मुकदमा,चिनहट में मिली लाश

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment