लखनऊ

यूपी में गाँव प्रधान और पंचायत सदस्य पदों के चुनाव चार चरण में होगे पहला चरण  17 नवम्बर दूसरा चरण  22 नवम्बर तीसरा चरण 27 नवम्बर चोथा चरण 2 दिसम्बर  बोटिंग की गिनती  10 दिसम्बर में होगी यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने दीdig के निर्देश पर sp ट्रैफिक बी एन तिवारी ने आज तड़के सुबह छापे मारी कर नो इंट्री मे घुसे 39ट्रकों को पकड़ा !कई वाहन चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर पलायित हो गये !उन्हे क्रेन के सहारे पुलिस लाइन लाया गया !अधिकतर ट्रक सोनभद्र से बालू गिट्टी लादकर ओवर लोडिंग कर आ रहे थे !पूछे जाने पर एस पी ट्रैफिक ने बताया की सभी वाहनों को सीज़ कर दिया गया !बाद मे कई वाहनों को 5-5हजाररुपये  जुर्माना वसूल कर छोड़े जाने की सूचना मिली !पुलिस लाइन मे वाहन मालिकों के पहुँचने का सिलसिला शुरू !

रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment