शूटआउट के तीनों आरोपी गिरफ्तार दिल्ली-


दिल्ली के कृष्णा नगर में हुए शूटआउट में शामिल तीन आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए लोगों में एक फाइनेंसर और उसके दो बॉउन्सर शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट में पैसे के लेन देने को लेकर गोलीबारी हुई थी.
बीती 6 अक्टुबर को दिल्ली के कृष्णानगर में गोलीयों की आवाज़ सेएक रेस्टोरेंट दहल गया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात को तरुण दुआ और उसके बॉउन्सर रोहित और मुकेश रावत ने अंजाम दिया था. तरुण दुआ पेशे से फाइनेंसर है. पैसे के लेन देन को लेकर विवाद में इन लोगों ने गोलीबारी की थी और मौके से फरार हो गए थे.
-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी भैरो सिंह गुर्जर के मुताबिक घटना के बाद से येतीनों आरोपी फरार थे. पुलिस ने इन्हें सर्विलांस के जरिए गिरफ्तार किया है. इस वारदात में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए थे।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment