हजारों की संख्या में लोग ले चुके लाभ आप भी न चूकिये
जी हाँ , हैडिंग पढ़कर थोड़ा अजीब सा लगा होगा लेकिन चौकिए मत आप सही पढ़ रहे है अब यात्रा के साथ साथ झूला झूलने का मुफ़्त आनन्द उठा सकते है। इस योजना का लाभ तहसील मुख्यालय कोंच से जिला मुख्यालय उरई के मार्ग पर यात्रा करते व्यक्त उठा सकते है। सम्बन्धित विभाग की मंशा को भाँपकर सफेद वस्त्रधारियों के वादों पर अध्ययन करते हुये आम अवाम की पीड़ा से ताल्लुक जोड़ते हुये गली गलियारों में इस बात की चर्चा जोड़ पकड़े हुये है कि कंही किसी देवता द्वारा दूध पिया जा रहा था तो कँही सिले खुद वा खुद टक रही थी इसको लेकर स्पष्ट तो नहीँ कहा जा सकता है कि यह कोई दैवीय चमत्कार था या फिर अंध विश्वास लेकिन यह स्पष्ट है कि सम्बन्धित विभाग की महान लापरवाही के चलते इस मार्ग पर सफ़ेद कपड़े रंगीन होने का काम कर रहे थे जो न किसी दैवीय चमत्कार या अन्धविश्वास के रूप में देखा जा रहा था बल्कि ये तो विभाग का लापरवाह नामक रोग से पीड़ित विभागीय करिश्मा था लेकिन वर्षा का मौसम समाप्त होते ही इस करिश्मा का प्रभाव अस्तित्व वहीन हो रहा था लोगों में चर्चा है कि बदलते मौसम के साथ कोंच उरई मार्ग की योजना भी बदल दी गयी पहले सफेद कपड़े रंगीन हो रहे थे लेकिन मार्ग में स्थापित विशालकाय गड्डो में जल का अभाव होने से इसे अमल में नहीँ लाया जा सकता इसलिये इस मार्ग पर यात्रा करने के साथ साथ झूला झूलने का मुफ़्त आनन्द उठा सकते है लेकिन इसके लिये चारपहिया वाहन उपयोग में लाया जाये तो बेहतर होगा अब देखना यह है कि क्या झूला की आनन्द लेने वाली यह योजना आगामी विधानसभा चुनाव तक सियाशी रोटी सेंकने के लिये निरन्तर संचालित होती रहेगी या फिर जागते हुये भी सो रहे विभाग अपनी नींद तोड़कर इस मार्ग का निर्माण करा जनता के बीच से आ रही हास्यपद बातों पर लगाम लगा देगा।
पारसमणि अग्रवाल
7524820277
0 comments:
Post a Comment