लखनऊ - पंजाब का मोस्ट वांटेड बना लखनऊ में होटल मालिक, PS इंटरनेशनल का मालिक पवन निकला क्रिमनल, पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड लखनऊ से गिरफ्तार, हत्या के मामले में पंजाब से मिली थी उम्रकैद की सजा, पंजाब से पेरोल में भागकर पवन आया था लखनऊ, 10 सालों में पवन ने लखनऊ में खोले 3 होटल,15 बार, नाका से पवन को गिरफ्तार कर ले जाया गया पंजाब, पंजाब के मुक्तेसर साहेब जिले का था मोस्ट वांटेड
लखनऊ - रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक सम्पन्न, महमूदाबाद के लिए 20 बसों के परमिट स्वीकृत, बैट्री रिक्शा के लिए 22 नए रूट स्वीकृत किए गए, लखनऊ रीजन लोहिया ग्रामीण बसों को स्वीकृति, कमिश्नर की अध्यक्षता में फैसला
प्रतापगढ़ - मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, 6 घायलों की हालत गंभीर,इलाहाबाद रेफर, बाघराय के उमरी गांव की घटना
नोएडा - जेपी कॉलेज के हॉस्टल में हंगामा, कॉलेज के छात्रों ने छात्रा पर किया हमला, चाकुओं से गोदकर छात्रा को किया घायल, अस्पताल में भर्ती, सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के जेपी हॉस्टल की घटना
लखनऊ - 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, महिलाबाद क्षेत्र के मुगलपुरवा गांव की घटना
संभल - युवक पर दबंगों के जानलेवा हमले का मामला, उपचार के दौरान गंभीर घायल युवक की दिल्ली में मौत, युवक का शव आने पर ग्रामीणों ने मचाया उत्पात, बहजोई थाना क्षेत्र की घटना
मथुरा - कार-बाइक की टक्कर,2 युवक घायल, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र की घटना
बलिया - पुलिस अभिरक्षा में कैदी की मौत, कैदी कई दिनों से चल रहा था बीमार, सदर के जिला अस्पताल का मामला
लखनऊ - घर में अचानक लगी आग से 4 लोग झुलसे, दमकल कर्मियों ने परिवार को निकाला बाहर, अमीनाबाद के मौलवीगंज इलाके की घटना
कानपुर - स्टार टेनरी से करोड़ों रुपए का चमड़ा चोरी, भाई ने 3 भाईयों पर लगाया चोरी का आरोप, चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ का मामला
लखनऊ - मीसम रिजवी समेत 4 लोगों को पासपोर्ट होंगे रद्द, चारों लोगों पर पुराने लखनऊ थाने में दर्जनों केस, एलआईयू ने भेजी पासपोर्ट ऑफिस को रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment