विवाहिता को जला कर हत्या के आरोप में पति सहित चार के बिरुद्ध मुकदमा !

वाराणसी

विवाहिता को जला कर हत्या के आरोप में पति सहित चार के बिरुद्ध मुकदमा !

चौबेपुर:मिश्रपुरा गांव में रहस्यमय ढंग से जली विवाहिता की बुधवार को मण्डलीय अस्पताल में मौत हो गयी ।मायके वालो ने पति सहित चार के बिरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार भगवतीपुर निवासी शारदा यादव के पुत्री सन्जु देवी 32 वर्ष की शादी मिश्रपुरा के सूबेदार यादव के साथ हुई थी इनको एक पुत्र एक पुत्री भी है।मंगलवार को रहस्यमय ढंग में जली सन्जु को मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बुधवार को प्रातः मौत हो गयी।विवाहिता ने मरने से पूर्व जलाने का बयान दिया था ।मृतका के पिता शारदा यादव ने चौबेपुर थाने में पति सूबेदार यादव सास सुदामा जेठ रामप्रवेश व हवलदार यादव के बिरुद्ध धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment