आज दिन में चार बजे के करीब चेतगंज सिटी कंट्रोल रूम से रूट मार्च लहुराबिर, मलदहिया , इंगलिशिया लाइन, सिगरा ,रथयात्रा,गुरुबाग, लक्सा, गोदौलिय, चौक, मेदागिन होते हुये सिटी कंट्रोल चेतगंज पंहुचा जिसमे BSF ,PAC and Mountain Police शामिल रहा,
पर इस रूट डायविजान में 1 बहोत ही अचंभव की बात है की सभी पुलिस, पी.एस.सी, माउंटेन पुलिस, आदि लोग अपने गाड़ी में सवार हो कर चल रहे थे पर बी.एस.फ के जवान इतने दूर का रूट पैदल ही तय किया उन जवानों को हम सभी पत्रकारों मीडिया वालो का सलाम..
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा
0 comments:
Post a Comment