पुल के निर्माड़ का काम" उ.प्र. के जिला कानपुर से-

कानपुर नगर के पनकी क्षेत्र में स्थित पनकी नहर  पर बने जर्जर पुल के कारण लोगो को रोजाना ही जाम व धुल से सामना करना पड़ता है| जल्दी ही  वहाँ के निवासियों को जल्द ही इस समस्या से निजात  मिलने वाली है| क्योंकि नहर पर बन रहे पुल का काम तेजी से चल रहा है| जिससे लोगो को जर्जर पुल के कारण लगे जाम से निजात मिल सके|
रिपोर्टर-आदित्य कुमार
kumaar.aditya1997@gmail.com
Mo.-8574646270

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment