बड़ी खबरें

कौशांबी- टैंकर-बाइक में टक्कर, पति-पत्नी की मौत,कोखराज क्षेत्र के सिहोरी गांव की घटना

मुजफ्फरनगर-ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचला,दोनों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम,नगर कोतवाली क्षेत्र के मलेरा की घटना

गोरखपुर-आरआई ने मातहतों के साथ की आर्मोरर की पिटाई,कार्यालय में बुलाकर आर्मोरर की पिटाई करने का आरोप, मारपीट के बाद पीड़ित पर ही दर्ज करा दिया मुकदमा,कैंट थाने में रात से ही जख्मी हालत में बैठा है आर्मोरर

फतेहपुर-डीआईजी रेंज भगवान स्वरूप, पुलिस कर्मियों पर पथराव, बीती रात मंडवा जाने से रोकने के लिए पुलिस पर पथराव,पुलिस ने हवाई फायरिंग और रबड़ की गोलियां दागी,4 गांव के ग्रामीणों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े,पुलिस फायरिंग में कई ग्रामीणों के घायल होने की खबर,रतनसेनपुर,चकमुबारकपुर,औझीपुर,बनियानपुर के हैं ग्रामीण

फर्रूखाबाद-बदमाशों ने रंगदारी न देने पर व्यापारी को मारी गोली, गंभीर हालत में व्यापारी जिला अस्पताल में भर्ती, सदर क्षेत्र के नवभारत कोल्ड के सामने की घटना

रायबरेली-संदिग्ध हालत में रोड के किनारे मिली बेहोश महिला,महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती,डॉक्टरों ने जताई महिला के जहर खाने की आशंका, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कथवारा इलाके का मामला

लखनऊ-BSP सुप्रीमो मायावती की कल बिहार में दो जनसभायें, पटना और बक्सर जिले में जनसभाओं करेंगी संबोधित,पटना के खुसरूपुर में मायावती कल करेंगी संबोधित, हवाई अड्डा बक्सर में भी जनसभा को करेंगी संबोधित

मेरठ-ईटीवी पर खबर चलने के बाद कार्रवाई, एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, सीएफएल बल्ब चोरी कर रहा था सिपाही, टीपीनगर थाने के सिपाही को किया सस्पेंड

मुरादाबाद-हाईटेंशल लाइन की चपेट में आने से ताजिये में लगी आग,आक्रोशित लोगों ने संभल-मुरादाबाद रोड पर लगाया जाम,बिजली घर में आगजनी और तोड़फोड़ की सूचना,मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गुरेर गांव का मामला

कानपुर-धार्मिक पोस्टर फाड़ने का मामला गर्माया,आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव,जवाब में पुलिस ने की हवाई फायरिंग, DM, IG और SSP मौके पर मौजूद, PAC,CISF और पुलिस फोर्स तैनात की गई,फजलगंज क्षेत्र के दर्शनपुरवा का मामला,पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े,लाठीचार्ज किया

आगरा-सामान बेचने वाले ठेले पर डम्पर पलटा,डम्पर की चपेट में आने से दो बच्चे घायल,ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में,डौकी थाना क्षेत्र के वाजीदपुर गांव की घटना

बस्ती-दबंगों ने 9 लोगों को पीटा,घर में लगाई आग,दलित परिवार सड़क पर रहने को मजबूर,थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर पीटा,नगर कोतवाली क्षेत्र के रिसिया गांव की घटना

मेरठ-ईटीवी की खबर के बाद जागा पुलिस प्रशासन,सीएफएल चोर सिपाही को एसएसपी ने किया सस्पेंड,आपसी रंजिश में सिपाही ने घर से चुराई थी सीएफएल,सिपाही की चोरी की करतूत सीसीटीवी में हुई थी कैद, टीपीनगर थाना क्षेत्र के गोलाबढ़ इलाके का मामला

आजमगढ़-मेले में चाट खाने से परिवार के 8 लोग बीमार,सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहर गांव की घटना

उन्नाव-कार पर पलटा मिट्टी से भरा अनियंत्रित डम्पर,कार में बैठे महिला समेत 2 लोगों की मौत, अचलगंज क्षेत्र के आजाद मार्ग की घटना

वाराणसी-सपा नेता के दबंग बेटे पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, सिपाही को पीटने वाला सपा नेता का बेटा खुलेआम घूम रहा,कल रात टाउन हॉल मैदान में झूलेवाले से की थी मारपीट,सपा नेता के दबंग बेटे ने सिपाही को मारा था थप्पड़,सपा के पूर्व पार्षद भैय्या लाल यादव के पुत्र की दबंगई 

हापुड़-कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत,पिलखुआ थाना क्षेत्र के अनवरपुर की घटना

बुलंदशहर-खुर्जा में 3.10 करोड़ की डकैती का मामला,प्रेमिका को लग्जरी कार,फ्लैट देने का था वादा,गैंग लीडर अशरफ ने प्रेमिका से किया था वादा,प्रेमिका सुल्ताना को गिफ्ट देने के लिए की डकैती,खुर्जा पुलिस को अशरफ और प्रेमिका की तलाश

बिजनौर-8 लुटेरे गिरफ्तार,कंटेनर,चाकू और तमंचा बरामद,राजस्थान की पुलिस लुटेरों से कर रही पूछताछ,राजस्थान के भरतपुर में पम्प से चुराते थे पेट्रोल,बिजनौर के नगीना रोड से हुई लुटेरों की गिरफ्तारी,बिजनौर के स्कूल से लाखों की चोरी का खुलासा,स्कूल से सोलर लाइटों की 48 प्लेटें हुई थी चोरी

बागपत-विद्युत पोल से टकराया ट्रैक्टर,ड्राइवर घायल,ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर हालत में दिल्ली रेफर,बड़ौत कोतवाली के बिडौली गांव की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment