कानपुर में भगवती जागरण का बैनर फटने पर हिंसा, तोड़फोड़ और पथराव, धारा-144 लागू

उत्तर प्रदेश में कन्नौज और फतेहपुर के बाद शनिवार को कानपुर में मोहर्रम के दिनदो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई. भगवती जागरण का एक बैनर फटा देख एक संप्रदाय के लोगों ने शोर मचाया, सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया.

हिंदू संगठनों ने मोहर्रम का मौका देख ताजिया जूलूस निकलने का विरोध किया.हजारों आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि माता का बैनर फाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस मार्ग से ताजिया भी नहीं निकलने देंगे. इस पर दोनों संप्रदायों के लोग आमने-सामने आ गए औरराष्ट्रपति की 'असहिष्णुता' वाली नसीहत की धज्जियां लगे.एक बैनर फटने को लेकर मारने-मरने पर उतारू मतवालों को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. पथराव में पुलिसवाले सहित दर्जनों लोग घायल हुए हैं.यह घटना फजलगंज थाना के दर्शनपुरवा इलाके में हुई, जहां कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.

इस घटना से शहर के कई हिस्सों में तनाव है. पीएससी और सीआईएसएफ को भी बुला लिया गया है. आईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी भी तनावग्रस्त इलाकों में गश्त कर रहे हैं.दर्शनपुरवा इलाके की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है.!!कृष्णा पंडित

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment