Krishna Pandit:
वाराणसी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद संतो की पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए बर्बर पिटाई के संत समाज द्वारा निकाले गए प्रतिकार यात्रा के दौरान जिसमे सभी दल के लोग मौजूद रहे, लेकिन उस दौरान पुलिस द्वारा किये गए कार्यवाही उस दौरान निकाले गए वीडियो फुटेज व फोटो ग्राफ के बाद जग जाहिर है। जिसके बाद शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचि / युवासेना अरुण पाठक द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष दायर किये गए रिट दाखिल से नाराज पुलिस प्रशासन द्वारा शिवसैनिकों के साथ बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में जिस तरीके से पुलिस द्वारा देर रात लगभग 3 बजे के आसपास उत्तर प्रदेश के शिवसेना उप राज्य प्रमुख अजय चौबे के घर के बाहर से सीढ़ी लगाकर उनके घर में घुसने के साथ ही उनके परिवार के महिलाओ के साथ अभद्र व्यहवार किया गया और उस दौरान गुरूवार को शिवसेना नेता गप्पू सिंह , संजय शर्मा व अंशु केसरी को पुलिस ने प्रतिकार यात्रा के दौरान उपद्रव किये जाने के झूठे आरोप लगाकर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। शिवसैनिकों के ऊपर जबरदस्ती रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी जा रही है। लेकिन उस प्रतिकार यात्रा के दौरान सभी दल के लोग शामिल रहे ऐसे में केवल शिवसैनिकों पर की जाने वाली कार्यवाही से साफ जाहिर होता है की प्रशासन द्वारा बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है।
#Shivsaini
Krishna Pandit: UPShivsena
सूचनार्थ.....
वाराणसी मे साधुसंतो पर हुई पुलिस की बर्बरता एंव शिवसैनिको की गिरफ्तारी के विरोध मे प्रदेश के
माननीय राज्य प्रमुख
ठाकुर अनिल सिंह देगें गिरफ्तारी प्रदेश के सभी शिवसैनिक वाराणसी कूच को रहे तैयार ।
(केंद्रीय कार्यालय)
0 comments:
Post a Comment