वाराणसी

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शांति एवं कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास किये जाने के फलस्वरूप शहर में अमन-चैन बनाये रखने के लिये चौक, दशाश्वमेघ, लक्सा एवं कोतावाली थाना क्षेत्रो में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अफवाहो में न आये। उन्होने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कमिश्नर ने विशेष तौर पर हिदायत दी है कि सोशल मीडिया, बेबसाइट, व्हाटशाप एवं फेसबुक पर प्रशासन निगरानी कर रहा है। यदि इन माध्यमो से किसी भी प्रकार कोई गलत सूचना या अफवाह फैलायी जाती है, तो ऐसे लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होने लोगो से कहॉ है कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार की कोई सूचना देनी हो, तो पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर तुरन्त दे।
रिपोर्टर अंकित कुशवाह

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment