उत्तर प्रदेश पर सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ-दादरी कांड का पीड़ित परिवार आज मुु्ख्यमंत्री से करेगा मुलाकात,सीएम अखिलेश यादव देंगे 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद

आगरा-चमड़़े के दो गोदामों में लगी भीषण आग,आग की चपेट में मकान आने से हड़कंप मचा
आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की गाड़ी,लोहामंड़ी क्षेत्र के गरीबनगर इलाके की घटना

लखनऊ-डकैती की सूचना ने उड़ा दिए पुलिस के होश,बिना पुष्टी के कई थानों की फोर्स मौके पर,नशेड़ी सरदार ने बंद कमरे से दी थी फर्जी सूचना,मड़ियावं के प्रीति नगर में थी डकैती की सूचना

गोरखपुर- पूर्वांचल में जारी है इंसेफ्लाइटिस का कहर, 24 घंटे के भीतर मेडिकल कालेज में 7 की मौत, इंसेफ्लाटिस के पीड़ित 8 नए मरीज हुए भर्ती, मेडिकल कालेज में 81 मरीजों का हो रहा इलाज

ललितपुर- जखौरा में हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज,हवाई फायरिंग, भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पंचायत चुनाव प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुए थे असलहे, गाड़ी बरामदगी,चालक की गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा

शाहजहांपुर-अनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवारों को रौंदा,एक की मौत,दूसरा घायल अस्पताल रेफर,आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार,सदर बाजार थाने के पुवायां रोड की घटना

लखनऊ-मुख्य सचिव आलोक रंजन ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश,पंचायत चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश,जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश,अफसर एक-दूसरे से समन्वय बनाकर करें काम-मुख्य सचिव,'साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए निरन्तर समीक्षा करें',सौहार्द बिगड़ने पर सर्वोच्च अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी-CS
सर्वोच्च अधिकारियों का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व होगा-रंजन,शरारती तत्वों को सूचीबद्ध करके निरोधात्मक कार्रवाई करें-CS,मण्डलायुक्तों,IG,DIG,जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश,मुख्य सचिव ने परिपत्र भेजकर अफसरों को दिए कड़े निर्देश

लखनऊ-174 मतदान कर्मियों पर एफआईआर के आदेश,पंचायत चुनाव ट्रेनिंग में गैरहाजिर रहे 174 मतदान कर्मी,जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

कानपुर- व्यापारी से 1.40 लाख की नकदी लूटी, व्यापारी से नकदी लूटकर बदमाश फरार, घाटमपुर के मिर्जापुर बाबी के पास लूट

झांसी- मामूली विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बच्चों के विवाद में व्यक्ति की हत्या,आरोपी फरार, सीपरी बाजार के नाथकीकोठी मोहल्ले की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment