.......रात 8 बजे तक की खबर......


👉 - 24 वर्षीय अजगरा निवासी अभिषेक सिंह की त्रिमूर्ति हॉस्पिटल से बीएचयू ट्रामा सेन्टर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत। परिजनों ने डॉ राम मूर्ती सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामे का प्रयास। पुलिस की मौजूदगी के चलते बड़ा हंगामा होने से टला अभी भी जिच कायम परिजन हॉस्पिटल के गेट पर डटे हैं पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है

👉 -  मिर्जामुराद के गौर गांव में युवती से छेड़खानी पर शोहदे की पीटायी.

👉 - रोहनिया के मड़ाव में युवक ने लगाई फांसी मौत, पुलिस को सूचित किए बगैर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

👉 - आज मुहर्रम की 11वीं तारीख को निकले चुप का डंका जुलुस में सुरक्षा में लगी वाराणसी STF

👉 - वाराणसी आ रही जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम मिलने की सुचना थी पर पुलिस ने जांच की तो एक लावारिस बैग मिला

👉 - आशापुर से गाजीपुर रोड पर आगे ही पेट्रोल पम्प के पास दुर्घटना है जिसमे की चार साल के बच्ची की मौत हुई है
मौके पर सारनाथ पुलिश ने पहुच कर बस को कब्जे में लिया व मृतक को  पोस्टमार्टम के लिये भेजा

👉 - सारनाथ घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम मौके पर फोर्स रवाना

👉 - बीज देने के नाम पर पौने दस लाख की ठगी.जंसा  के परमन्दापुर गांव का मामला.आरोपी व पिकअप को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment