डेंगू के 6 साल में सबसे ज्यादा केस दिल्ली-

 
दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 1600 से अधिक नये मामले सामने आए. इसके साथ ही डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7606 हो गई है. बीते छह साल में यह सबसे ज्यादा है. 2010 में डेंगू के 6259 मामले सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी. इस बीच, सोमवार को डेंगू से 50 साल के एक और शख्स की मौत हो गई.
डेंगू पर दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को रिपोर्ट जारी की. इसमें तीन अक्टूबर तक के मामले शामिल हैं. अकेले सितंबर में 6,775 मामले सामने आए. सौभाग्य से इस महीने के पहले तीन दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है.
मृतकों की संख्या पर विवाद 
रिपोर्ट में डेंगू से मरने वालों की संख्या 25 बताई गई है, जबकि गैर आधिकारिक रूप आंकड़ों में यह संख्या 40 बताई जा रही है. पिछले साल शहर में डेंगू से तीन लोगों की मौत हुई थी और करीब 1000 मामले सामने आये थे.
सितंबर का आखिरी हफ्ता सबसे भयावह 
26 सितंबर तक डेंगू के 5,982 मामले सामने आए थे और इससे 17 लोगों की मौत होने की आधिकारिक रूप से जानकारी थी. एक अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आधिकारिक मृतक संख्या 25 कर दी थी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ही सभी निगमों की ओर से रिपोर्ट तैयार करता है।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment