तिहाड़ जेल में आईफोन सहित 11 मोबाइल और चाकू बरामद


दिल्ली-
तिहाड़ जेल में गैंगवार के बाद प्रशासन काफी सख्त हो गया है. बुधवार की शाम जेल नंबर एक में छानबीन के दौरान चाकू, मोबाइल फोन और ब्लूटूथ बरामद किए गए हैं. इनका इस्तेमाल जेल में बंद कैदी किया करते थे. 
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम 7 बजे जेल नंबर एक में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान आईफोन सहित 11 मोबाइल, चार्जर, एक ब्लूटूथ, एक ईयरफोन और पांच चाकू बरामद किए गए हैं. 
बताते चलें कि एक हफ्ते पहले ही तिहाड़ जेल में गैंगवार हुआ था. इसमें दो कैदियों की मौत हो गई, वहीं 10 घायल हुए थे. इस गैंगवार में जान गंवाने वाले एक कैदी का नाम अनिल था. यह घटना हाई सिक्योरिटी वार्ड में हुई थी।
रिपोर्ट- ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment